कोटा। माली-सैनी समाज ने अस्पताल व पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क हादसे में मौत का शिकार हुए समाज के युवक मुकेश सैनी निवासी नान्ता के साथ इंसाफ दिलाने की प्रशासन से गुहार लगाई है।
समाज के छात्र नेता जगदीश सैनी ने बताया कि पिछले दिनों युवक मुकेश सैनी अपने दोस्त के साथ वाटर पार्क से काम करके सुवांसा उसके मामा जी के घर गया था। सुवांसा से वापस आते समय रास्तेमें पीछे से आ रहे बजरी से भरे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन ने युवक को एमबीएस अस्पताल पहुंचाया। जहां अस्पताल और पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण युवक की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना संजय सैनी और नीरज सैनी ने जगदीश सुमन को दी। जगदीश ने तुरंत अस्पताल पहुंच कर इसकी सूचना माली सैनी समाज के समाजसेवी डॉ. दुर्गाशंकर सैनी को दी। उन्होंने तत्काल वैभव सैनी को अस्पताल भेजा। मार्गदर्शन किया। सूचना पर कई समाज बंधु एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए और प्रशासन से मुआवजे की मांग की। प्रशासन ने मृतक के परिवार को न्याय के लिए आश्वस्त किया। साथ ही सैनी समाज भी मृतक के परिजनों को आर्थिक सहयोग की घोषणा की। धरना प्रदर्शन में समाज के वैभव सैनी, विपिन बरथूनियां, योगेश सुमन, संजय सैनी, सत्तू सैनी, मोहन सैनी, लटूर सैनी, हेमंत सुमन, कुलदीप सैनी, विजय सैनी, सूरज सैनी, नीरज सैनी शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






