रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लोकप्रिय अध्यक्ष तथा प्रख्यात गांधीवादी आदरणीय मलिकार्जुन खडगे जी जन्मदिन पर आज कांग्रेस जनों ने स्थानीय राधाकृष्ण पैलेस बहराइच में उत्साह दिवस के रूप में मनाकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर हार्दिक बधाइयाँ एवं ढेर सारी शुभकामनाएं ब्यक्त करते हुए कहा कि खडगे जी कांग्रेस पार्टी व संगठन के लिए अत्यंत शुभ दायक हैं। इस दौरान कहा गया कि खडगे नहीं ये आंधी है, सचमुच महात्मा गॉंधी है। कार्यक्रम संयोजक पूर्व नगरपालिका चेयरमैन प्रत्याशी पंडित दीपक त्रिवेदी ने उपस्थित सभी कांग्रेस जनों का मुंह मीठा कराकर कहा कि खडगे जी के कुशल नेतृत्व में कांग्रेस के दिन पुनः बहुरने लगे हैं, आने वाले दिनों में हम सब खडगे जी के नेतृत्व में तथा जननायक राहुल गाँधी जी के दिशानिर्देशन व मार्गदर्शन में फिर से सत्तासीन होंगे किंतु हमें भी युद्धस्तर पर जुटना होगा। कांग्रेस नेता विनय सिंह ने कहा कि खडगे जी का समर्पण, कडी मेहनत, पक्का इरादा तथा दूरदृष्टि से कांग्रेस पार्टी अपनी खोई हुई अस्तित्व को पुनः वापस लाने में सफल हो रही है। उन्होंने कहा कि संविधान हत्या दिवस का ऐलान करने वालों का मकसद साफ नजर आ गया है किन्तु हम कांग्रेस के मजबूत सिपाही भाजपा एवं आर एस एस के मंसूबे को कत्तई सफल न होने देने के लिए कृतसंकल्पित हैं। उन्होंने देश व समाज तथा कांग्रेस पार्टी के हित में श्री वरुण गाँधी जी को कांग्रेस पार्टी में लाने हेतु उपस्थित लोगों से हाथ उठवाकर प्रस्ताव पारित किया। जिसे खडगे जी तक आनलाइन भेज कर अतिशीघ्र वरुण गाँधी जी को कांग्रेस में लाने हेतु सप्रेम अनुरोध किया गया है। संचालन दलित अधिकार टास्क फोर्स के नेता मूलचन्द राव ने किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस सेवादल के पूर्व अध्यक्ष इन्द्र कुमार यादव,इंटक के अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा, कांग्रेस पिछडा वर्ग विभाग के अध्यक्ष विष्णु यादव गुरुमीत कौर फखरपुर के अध्यक्ष गिरिजेश यादव दीपेन्द्र सिंह वेलदार, राम नरेश यादव अवधराज पासवान आदि नेताओं ने अपने अपने विचार ब्यक्त करते हुए खडगे जी के उज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






