रिपोर्ट : रियाज अहमद
नानपारा बहराइच। महान क्रांतिकारी अमर शहीद चन्द्र शेखर आजाद एवं प्रख्यात समाज सुधारक तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी की जयंती पर आज 23 जुलाई को गोयल तिराहा पर स्थित सेनानी स्मारक पर माल्यार्पण व सामूहिक शैल्यूट करके कांग्रेस जनों ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनय सिंह के अगुवाई में चेतावनी प्रदर्शन करके उपजिलाधिकारी नानपारा के जरिये महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को 7 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। मांगपत्र में भाजपा शासन के इशारे पर हो रहे बडे पैमाने पर अल्पसंख्यकों, युवाओं, व्यापारियों का उत्पीड़न दमन पर अंकुश लगाने, लखीमपुर बहराइच सीमा पर स्थित लोनियन पुरवा, गौढी के मध्य पुल निर्माण करने, आजादी के धरोहरों की सुरक्षा व सम्मान को बहाल रखने, बडे़ पैमाने पर हो रही अघोषित विद्युत कटौती पर अंकुश लगाने, रिसिया ब्लॉक के बंगला चक सिंघापुरवा में पडी बंजर ग्राम समाज की भूमि पर हो रहे अवैध कब्जा पर विशेष ध्यान देकर उक्त भूमि पर महापुरुषों की प्रतिमा लगाने, उद्यान पार्क स्कूल आदि स्थापित कर उसकी निगरानी व देखरेख हेतु पडोसी ब्यक्तियों के सुपुर्द करने, बाढ़ व कटान ग्रस्त पीड़ित जनों को उनकी क्षतिपूर्ति देकर उनके समस्त राजस्व देय माफ करने, सहित कई मांगे शामिल हैं। उक्त अवसर पर कांग्रेस नेता विनय सिंह ने कहा कि भाजपा शासन के द्वारा व्यापारियों को जबरदस्ती नेमप्लेट लगाने जैसे जनविरोधी आदेश पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा रोक लगाने पर आम जनमानस का न्याय पालिका के प्रति और अधिक विश्वास तथा आशा की किरण जगी है। उक्त महान कार्य के लिए हम सब सुप्रीम कोर्ट का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करते है। उन्होंने कहा कि आगामी 9 अगस्त को नागपंचमी पडने के कारण 9 अगस्त को होने वाले सत्याग्रह 20 अगस्त को किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कदम का पेड़ तहसील परिसर में लगाकर राजीव गाँधी वृहद वृक्षारोपण अभियान को बलहा क्षेत्र के बूथ स्तर पर ले जाने की अपील की। उक्त अवसर पर राहुल प्रियंका विग्रेड के अध्यक्ष सादात अहमद, जिला उपाध्यक्ष शफीक कुरैशी, उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव खैरुलनिशां, किसान नेता अवधराज पासवान, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के तहसील प्रभारी रामदीन गौतम, एहसान वारिस, भोला कुरैशी, एखलाक अल्वी, इकबाल अहमद, जिमीदार अंसारी, गुन्ने यादव, पुत्तन खान, एम असगर, प्रेम कुमार त्रिपाठी एडवोकेट, अमर सिंह वर्मा सहित कई लोगों ने अपने अपने विचार ब्यक्त करते हुए दोनो महान विभूतियों को नमन् किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






