रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच। मिहीपुरवा । ब्लॉक मिहीपुरवा के ग्राम पंचायत बर्दिया में एक्शन एड इंडिया द्वारा बाल सरंक्षण तथा व्यवहार परिवर्तन पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमे ग्राम प्रधान श्यामलाल, आँगनवाडी
धनपति देवी, सहायिका सरोज गुप्ता, संदीप कुमारी, समूह ऊषा देवी, शिव देवी, एसएमसी सोबियत अली, 70वीं बटालियन एस.एस.बी. एएसआई बदल सिंह, सहायक आरक्षी गौरव कुमार, बृजेश सिंह, प्रधान अध्यापक पंकज कुमार, सहायक अध्यापक अरुण कुमार, प्रशांत द्विवेदी,ओम प्रकाश, युवा समूह आदि लोगो ने बैठक में प्रतिभाग किया। सत्र का शुरुआत ऐक्शन एड संस्था नई पहल परियोजना की ब्लॉक कोऑर्डिनेटर विजय कुमार द्वारा सभी का अभिवादन करते हुए। अपना व संस्था का परिचय देते हुए सत्र की शुरुआत की गई। बैठक में बाल संरक्षण एवं अन्य सेवा प्रदाताओं के साथ निम्न सत्रों के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
*सत्र 1 बच्चों की इच्छाओं और आवश्यकताओं के माध्यम से बाल अधिकार को समझना।*
*सत्र 2 बाल संरक्षण को समझनाl*
*सत्र 3 बाल अनुकूल संचार का महत्व।*
*सत्र 4 बच्चों के साथ खुले/ निर्बाध संवाद को सुगम बनाना।*
*सत्र 5 बच्चो के साथ बातचीत में संचार की बारीकियों को समझना*
इन सत्रों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया तथा लोगों का रोल प्ले के माध्यम से सभी सत्रों में उनकी समझ विकसित की गई उसके पश्चात लोगों से सभी सत्रों का फीडबैक लिया गया। इसके बाद 70वीं बटालियन एसएसबी के एएसआई बदल सिंह के बाल सरंक्षण, बाल तस्करी जानकारी साझा किया तथा उपस्थिति लोगो से बाल सरंक्षण, बाल तस्करी के के प्रति जागरूक किया, इसके बादव बैठक समाप्त किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






