रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच 25 जुलाई। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि अनुसूचित जाति/जनजाति तथा अन्य पिछडा वर्ग के व्यक्त्तियों को स्वरोजगार युक्त बनाने के उद्देश्य से उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय उ.प्र. कानपुर द्वारा संचालित सामूहिक प्रशिक्षण योजनान्तर्गत इच्छुक पुरूष व महिला अभ्यर्थियों को 04 माह का प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है। प्रशिक्षण योजना अन्तर्गत अनुसूचित जाति/जनजाति के अभ्यर्थियों को तकनीकी श्रेणी के 02 ट्रेड नर्सिंग (आया) व इलेक्ट्रिशियन तथा अन्य पिछडा वर्ग के अभ्यर्थियों को तकनीकी श्रेणी के 01 ट्रेड इलेक्ट्रिशियन में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षण योजना हेतु आनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 30 जुलाई निर्धारित है। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग केे इच्छुक अभ्यर्थी जिनकी शैक्षिक योग्यता न्यूनतम कक्षा 08 उत्तीर्ण है, विभागीय वेब पोर्टल डीआईयूपीएमएसएमई डाट यूपीएसडीसी डाट जीओवी डाट इन अथवा एमएसएमई डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन पर 30 जुलाई 2024 तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को पासपोर्ट साईज़ फोटो, जाति प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, आईएफएससी कोड युक्त बैंक खाते का विवरण व शैक्षिक योग्यता सम्बन्धी प्रमाण-पत्र अपलोड करना होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






