रिपोर्ट : रियाज अहमद
पयागपुर बहराइच। पयागपुर से पुरैना जाने वाले मार्ग पर कांवरियों को जलाभिषेक करने में नहीं होगी परेशानी, टूटी सड़क के मरम्मत का काम शुरू हो गया है।
उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार ने बताया कि भगडवा स्थित सरयू से पवित्र जल लेकर पयागपुर होते हुए पुरैना जाने वाले मार्ग से पृथ्वी नाथ तक जलाभिषेक करने को पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की परेशानी को देखते हुए गड्ढा मुक्त सड़क अभियान शुरू कर दिया गया है। करीब 8 किलोमीटर काली सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने पर लोक निर्माण विभाग की तरफ से गड्ढा मुक्त सड़क बनाये जाने का अभियान शुरू है। जिसका निरीक्षण सोमवार को किया इसके साथ पृथ्वी नाथ तथा झाली धाम पहुंचकर उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने जलाभिषेक कर माथा टेका,
उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दिया जाएगा। गड्ढा मुक्त सड़क का कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है।
मालूम हो कि पयागपुर से, पुरैना जाने वाली काली सड़क की लगभग 8 किलोमीटर तक जगह-जगह टूटकर गिटिया बिखर गई थी। लोगों के पैरों में गिटिया चूभ रही थी इसी मार्ग से होकर प्रतिवर्ष लाखों शिव भक्त कवारिया भगडवा स्थित सरयू जी से पवित्र जल लेकर जलाभिषेक करने जिला गोंडा में पडने वाले पांडव कालीन पृथ्वी नाथ मंदिर शिवाला पर पहुंचते हैं जहां जलाभिषेक कर इच्छित फल प्राप्त करते,
निरीक्षण के दौरान एसडीएम दिनेश कुमार तथा नायब तहसीलदार हरिशंकर पटेल मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






