बहराइच फखरपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार 2 लुटेरों ने बैंक से 50 हजार निकाल कर अपने बेटे के साथ जा रही महिला से भकला मोड़ के पास 1अगस्त को दिन में 2,40 पर छीन कर फरार हो गए थे जिससे महिला ज़मीन पर गिर गई थी और चोट भी आ गई थी
उक्त घटना के सम्बंध में भुक्त भोगी चांद बाबू पुत्र गुलाम रसूल निवासी ग्राम सुतोली थाना हुजूर पुर ने अभियोग दर्ज कराई गई थी कि एच डी एफ सी बैंक कस्बा केसर गंज से 50 हजार रूपए निकाल कर अपनी मां हियातुल निशा के साथ जा रहा था कि पीछे से आकर दो लुटेरों ने पीछे बैठी मेरी मां के हाथ से छीन कर भाग गए
घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला ने घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक फखरपुर अभिनव प्रताप सिंह एवम सर्विलांस टीम को सख्त निर्देश दिए , सुरागरसी और साक्ष्य पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने थाना क्षेत्र के इटहुवा पुल के पास से अभियुक्त सुहेल खान पुत्र मुख्तार खां, जियान खान पुत्र इसहाक निवासी बसहिया थाना हुजूर पुर को इटहुवा पुल थाना फखर पुर गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से लूटे गए 50 हजार रूपए एवम घटना में शामिल बाइक बरामद किया गया, खुलासा करने वाली टीम को एस पी ने सम्मानित किया गया
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






