रिपोर्ट : रियाज अहमद
नानपारा बहराइच। विगत दिनों कांवरिया संघ के पदाधिकारियों ने तकियाघाट पर कांवड़ यात्रा को लेकर रास्तों व अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जताते हुए धरना प्रदर्शन किया था जिसको लेकर खंड विकास अधिकारी बलहा संदीप कुमार ने विकास विभाग की टीम साथ तकिया का निरीक्षण किया। नवयुवक कावरिया संघ की मांगों को लेकर खंड विकास अधिकारी बलहा द्वारा सरैया के तकिया घाट कावरिया संघ के पदाधिकारियों के साथ पहुंचकर मौके का जायजा लिया जहां प्रकाश की व्यवस्था , पेय जल की व्यवस्था सहित नाव व नाविक तथा गोताखोरों को कावरियों की सुरक्षा हेतु सख्त निर्देश दिये प्रधान व सचिव रविंद्र यादव को निर्देशित किया और साफ सफाई की भी कोई समस्या न रहे इस संबंध में एडीओ पंचायत को दिशा निर्देश दिए। ग्राम पंचायत की नाव का मौके पर निरीक्षण किया गया नाव चालक से नाव को सही कर तारकुल लगाकर हमेशा तैयार रखने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही संबंधित मार्गों की साफ सफाई जिन रास्तों से कावरियों को घाट पर आना है हेतु दिशा निर्देश दिए इस मौके पर खंड विकास अधिकारी बलहा संदीप कुमार,एडीओ पंचायत राजेश कुमार चौधरी, सचिव रवींद्र यादव, सचिव विजय कुमार, प्रधान प्रतिनिधि आत्माराम लोधी सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






