रिपोर्ट : रियाज अहमद
थाना – फखरपुर
पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध व अपराधियों के रोक-थाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये दिशा-निर्देश के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री रामानन्द कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी कैसरगंज श्री अनिल कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में थाना फखरपुर पुलिस को मिली सफलता, मु0अ0सं0 301/2024 धारा 309(4)/117(4) से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. सुहेल खान पुत्र मुख्तार खान 2. जियान खान पुत्र इस हाक निवासीगण बसहिया थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच को समय 17:10 बजे इटहुआ पुल थाना फखरपुर जनपद बहराइच से किया गया गिरफ्तार ।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 01.08.2024 को वादी श्री चाँदबाबू पुत्र गुलाम रसूल निवासी ग्राम सुतौली थाना हुजूरपुर जो अपनी माँ हियातुल निशां के साथ एच0डी0एफ0सी0 बैंक कस्बा कैसरगंज गये जहाँ से वादी की माँ द्वारा बैंक से 50000 रु0 निकालकर एक सफेद थैले मे रखकर अपने पुत्र/वादी की मोटरसाइकिल पर पीछे बैठ कर वापस जा रही थी, करीब समय 14:40 बजे चाँदबाबू अपनी माँ को लेकर भकला मोड़ के पास पहुँचा ही था तभी पीछे से दो अज्ञात व्यक्ति अपाची मोटरसाइकिल से आये और वादी की मोटरसाइकिल के पीछे बैठी उसकी माँ के हाथ से रुपये रखे थैले को छीन कर भाग गये जिस कारण वादी की माँ मोटरसाइकिल से नीचे गिर गयी जिससे उनको को कुछ चोटे भी आयी । वादी मुकदमा द्वारा उन अज्ञात व्यक्तियों का कुछ दूरी तक अपने मोटरसाइकिल से पीछा किया गया लोकिन वह वहाँ से भाग निकले, जिसके सम्बन्ध में थाना फखरपुर में सुसंगत धाराओं अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त घटना का त्वरित संज्ञान लेकर घटना का अनावरण/गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक फखरपुर को सख्त निर्देश दिये गये थे ।
पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्तगण नशे के आदी हैं जो दिनांक 01.08.2024 को अपने आर्थिक एवं भौतिक लाभ के लिए वादी मुकदमा का बैंक से पीछा करने के उपरांत रास्ते में दिन के समय पैसे के थैले को छीनकर जघन्य घटना को अंजाम दिया ।
अभियुक्तगण का विवरणः-
1. सुहेल खान पुत्र मुख्तार खान
2. जियान खान पुत्र इस हाक
निवासीगण बसहिया थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच
*गिरफ्तारी का स्थान व समय विवरणः-*
इटहुआ पुल थाना फखरपुर जनपद बहराइच
समय 17:10 बजे
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 301/2024 धारा 309 (4)/117(4) बी0एन0एस0 थाना फखरपुर जनपद बहराइच
बरामदगी का विवरणः-
1. 50000 रु0 बरामद
2. घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल TVS अपाचे
गिरफ्तारी टीम थाना फखरपुर-
1. प्रभारी निरीक्षक अभिनव प्रताप सिंह
2. उ0 नि0 श्री शैलेन्द्र यादव
3. उ0 नि0 श्री अमित कुमार
4. प्रशिक्षु उ0 नि0 श्री राकेश प्रजापति
5. हे0 का0 विकास मिश्रा
6. चालक हे0 का0 महेश त्रिपाठी
7. हे0 का0 करुणेश शुक्ला (सर्विलांस सेल)
8. का0 राहुल सिंह
9. का0 विकास यादव
10. का0 प्रमोद यादव
11. का0 अवी प्रकाश
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






