समस्या जस की तस मोबाइल पर मैसेज आ गया की हो गया निस्तारण देखें पोर्टल
रिपोर्ट : शादाब हुसैन
बहराइच l शहर बहराइच के मोहल्ला नाजिरपुरा निकट छब्बन चौराहा निवासी डॉक्टर सुहेल अहमद ने दिनांक 22 जुलाई 2024 को तहसील सदर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया था कि उनके आवास के सामने लगा विद्युत पोल झुक गया है और विद्युत लाइन के तार उनकी छत पर आ गए हैं और इस पोल पर करंट भी उतर चुका है और दूसरी समस्या यह है कि छब्बन चौराहा पर स्थित ट्रांसफार्मर के पास लगे विद्युत पोल में विद्युत लाइन नहीं बांधी है बल्कि टेलीफोन के छोटे खंबे में बंधी है,जिससे कोई भी अप्रिय घटना हो सकती हैlइस प्रार्थना पत्र के बाद विद्युत विभाग के कई लोगों के फोन आवेदन कर्ता के पास आए और पूछ गज की, लेकिन कोई मौके पर नहीं पहुंचा और अंत में उनके मोबाइल नंबर पर मैसेज देखने को मिला कि आपकी समस्या संदर्भ संख्या-300 9212 4 000 282 का निस्तारण कर दिया गया है, जिसे पोर्टल ऐप पर देखेंlअब सवाल उठता है की क्या इसी तरह के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं कि समस्या का समाधान और उसका निस्तारण किये बिना आख्या पोर्टल पर प्रेषित कर दी जाए और जनता को कोई रहता ना मिलेl इससे साफ जाहिर होता है कि विभागीय अधिकारी केवल कागज पर काम निपटा रहे हैं और शासन व प्रशासन को गुमराह कर रहे हैंlअब देखना यह होगा कि इस सूचना को अवगत कराने के बाद क्या कार्रवाई संभव होती हैl
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






