रिपोर्ट : रियाज अहमद
थाना कोतवाली खैरीघाट क्षेत्र के ग्राम दलजीतपुरवा के कबरियन पुरवा की रहने वाली एक महिला को गांव के ही निवासी ने प्यार की बात कह कर शादी करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाएं, और फिर शादी से इनकार कर दिया। दलजीतपुरवा गांव कबरियन पुरवा की एक महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि, उसका विवाह हो चुका था लेकिन गांव के ही निवासी शाकिर अली ने प्यार की बात कहकर शारीरिक संबंध बनाता रहा और कहा कि, अपने पति को छोड़ दो मैं तुमसे शादी करूंगा और अश्लील मैसेज करता रहा। महिला को 7 अगस्त को साकिर ने अपने घर बुलाया और कहा कि शादी करूंगा और फिर शारीरिक संबंध बनाया। इस बीच लड़के के पिता बेफई घर आ पहुंचे तभी लड़के के पिता ने कहा कि अपने लड़के साकिर से तुम्हारी शादी नहीं होने देंगे और साकिर को कहीं भगा दिया, और लड़के के पिता ने लड़की को धमकी दिया कि तेजाब डाल दूंगा जिसकी सूचना स्थानीय थाने में महिला ने दिया। लेकिन स्थानीय थाने की पुलिस के द्वारा कार्यवाही न किए जाने से असंतुष्ट होकर महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपना प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






