रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच। 14अगस्त, राष्ट्रीय एकता एवं सद्भावना मिशन के तत्वावधान में हिंसा और नफरत छोडो़, भाईचारा से नाता जोडों तिरंगा यात्रा गांधी चबूतरा चिलवरिया से सेनानी स्मारक ब्लॉक मुख्यालय चित्तौरा तक निकाल कर बांग्लादेश में हो रहे बडे़ पैमाने पर हिंदू अल्पसंख्यकों का नरसंहार, उत्पीड़न, दमन शोषण पर तत्काल अंकुश लगाने, आतंकवाद, हिंसा नफरत के खिलाफ लामबंद होकर देश व समाज की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने, तथा आजादी के धरोहरों की सुरक्षा व सम्मान हेतु सतत् जागरूक रहने का सामूहिक रूप से प्रतिज्ञा लेकर आजादी के महान सपूतों को नमन् किया गया। इस दौरान कांग्रेस के प्रशिक्षित नेता विनय सिंह ने कहा भारत सरकार बांग्लादेश से पलायन कर भारत में शरण लेने आ रहे हिन्दू अल्पसंख्यकों की उचित पुनर्वास, स्वास्थ्य व सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करे, जैसा कि पूर्व में भी हमनें तमाम शरणार्थियों को सम्मान व सुरक्षा प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि भारत के मुस्लिम धर्मगुरुओ को इस गंभीर हालात में बढ़ चढ़ कर आगे आकर बंगलादेश के हिन्दू अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अमानवीय बर्ताव को रोकने के लिए पहल करना चाहिए, ताकि हमारी एकता और अखंडता, धर्मनिरपेक्षता हमेशा की तरह बरकरार रहे। उन्होंने वसुधैव कुटुम्बकम, तथा विश्व का कल्याण हो सोंच के तहत सभी देशवाशियों को एकजुट होने की पुरजोर तरीके से अपील की। सेवादल के अध्यक्ष रमेश चन्द्र मिश्र ने कहा कि अनाचार बढता तब, सदाचार चुप रहता जब। हमें धर्म जाति से ऊपर उठकर पहले राष्ट्र को बचाना है। सामाजिक कार्यकर्ता रविन्द्र स्वरूप ने कहा कि मजहब नही सिखाता आपस में बैर रखना। हमें हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई के भेद को मिटाकर नफरतों के शोलों में जलता हुआ अपने चमन को बचाना है। संचालक रामदीन गौतम ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित रामहर्ष विद्रोही जी के पैतृक गांव रामपुर निगहा में उनकी समाधि बदहाली व उपेक्षा की शिकार है। वहाँ न तो रास्ता है और न ही सफाई, सुरक्षा। उन्होंने उक्त समाधि स्थल का जीर्णोद्धार व सुन्दरी करण किये जाने पर जोर दिया। इस अवसर पर विजय पोरवाल, किशोरी लाल पासवान मोहम्मद आवेश रामनरेशयादव, विष्णु यादव, सादात अहमद, जहीर अहमद, दीपेन्द्र वेलदार, अवधराज पासवान, अमर सिंह वर्मा सहित कई लोगों ने अपने अपने विचार ब्यक्त करते हुए बाग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यकों पर हिंसा की घोर भर्त्सना की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






