बहराइच 16 अगस्त। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा आयोजित आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती हेतु 23 से 25 अगस्त व 30 एवं 31 अगस्त 2024 को दो पालियों में सम्पन्न होने वाली की लिखित परीक्षा को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी, सुचितापूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा सचल दलों का गठन किया गया है। जनपद में 11 परीक्षा केन्द्रों में सम्पन्न होने वाली परीक्षा में कुल 4608 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।
डीएम ने बताया कि परीक्षा केन्द्र राजकीय इण्टर कालेज में 456, राजकीय बालिका इण्टर कालेज में 384, आजाद इण्टर कालेज में 384, महाराज सिंह इण्टर कालेज में 408, पं. वैद्य भगवानदीन मिश्र गांधी इण्टर कालेज में 480 एवं तारा महिला इण्टर कालेज में 192 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। इन परीक्षा केन्द्रों के लिए गठित 02 सदस्यीय सचल दल में जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय व श्रम प्रवर्तन अधिकारी सूरज त्रिपाठी शामिल होंगे।
इसी प्रकार परीक्षा केन्द्र स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बहराइच में 960, महिला पी.जी. कालेज में 480, राजकीय पॉलीटेक्निक आसाम चौराहा में 480, आर्य कन्या इण्टर कालेज में 240 तथा राजकीय पॉलीटेक्निक मोहम्मदपुर (आईटीआई कैम्पस), नानपारा रोड बहराइच में 144 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इन परीक्षा केन्द्रों के लिए गठित 02 सदस्यीय सचल दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभिषेक कुमार व जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। डीएम ने सचल दल में शामिल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि परीक्षा अवधि में भ्रमणशील रहकर परीक्षा को सकुशल सम्पन्न करायेंगे तथा यथास्थिति से नोडल अधिकारी प्रशासन/एडीएम व नोडल अधिकारी पुलिस/अपर पुलिस अधीक्षक नगर को अवगत कराते रहेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






