बहराइच 16 अगस्त। भारतवर्ष की आजादी के 78 वें वर्षगांठ के अवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश, बहराइच उत्कर्ष चतुर्वेदी की अध्यक्षता में जनपद न्यायालय, बहराइच में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जनपद न्यायालय में न्यायिक अधिकारीगण, विद्वान अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सर्वप्रथम ध्वजारोहण हुआ और उसके पश्चात राष्ट्रगान हुआ। देश को आजादी दिलाने में संघर्ष करने एवं योगदान देने वाले महान विभूतियों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया। उन्होनें सभी को देश की स्वाधीनता एवं राष्ट्र एकता की रक्षा करने और उसे सुदृढ़ बनाने का संकल्प भी दिलाया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






