रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच 23 अगस्त। उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा संचालित साहित्यकार कल्याण कोष योजना अन्तर्गत आर्थिक स्थितिग्रस्त या रूग्ण साहित्यकारों जिनकी (समस्त स्रोतों से) वार्षिक आय रू. 5.00 लाख जक है तथा 60 वर्ष आयु पूर्ण कर ली हैं, ऐसे साहित्यकारों को अधिकतम रू. 50 हजार तक अनावर्तक चिकित्सा हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु प्रस्ताव आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन के साथ तहसीलदार द्वारा जारी आय प्रमाण-पत्र एवं चिकित्सक का प्रमाण-पत्र तथा दो साहित्यकारों की संस्तुतियाँ संलग्न किया जाना अनिवार्य होगा। संस्थान में प्रार्थना-पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 21 सितम्बर 2024 निर्धारित है। योजना का विवरण एवं प्रार्थना-पत्र का प्रारूप संस्थान की वेबसाइट यूपीहिन्दीसंस्थान डाट इन पर उपलब्ध है। उ.प्र. हिन्दी संस्थान के कार्यालय राजर्षि पुरूषोत्तमदास टण्डन हिन्दी भवन, 6-महात्मा गॉधी मार्ग, हज़रतगंज, लखनऊ से सम्पर्क कर योजना की नियमावली एवं आवेदन पत्र का प्रारूप् प्राप्त किया जा सकता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






