रिपोर्ट : रियाज अहमद
बाबागंज बहराइच। विकास खण्ड नवांबगंज के ग्राम पंचायत परमपुर में नालियों की सफाई सालों-साल के बाद भी नही होता, जिससे घरेलू गंदे जल निकास नालियां में कचरा डम्प रहता है। उसे उठाने के लिए सफाई कर्मी नहीं आते हैं। थोडी सी बारिश होते ही, कचरा से जाम नालियां उबराकर सड़कों फैल जाती हैं जिससे पैदल बुजुर्ग, महिलाओं सहित बच्चों को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। महिलाओं का कहना है कि, नली में कचरा रहने से बारिश का पानी लोगों के घरों में भर जाता है। स्वंय गांव की महिलाएं और पुरुष अपने आसपास की नालियों की सफाई करते हैं। इन दुश्वारियों के बाउजूद सफाई कर्मी कभी नजर नहीं आता है। जिससे सम्पूर्ण गली मोहल्ला कचरा से पटा रहता है। बलिराम, रामचंद्र, ओंकार, छोटेलाल, कमलेश कुमार, गंगाराम, अमेरिकी देवी, रामकली देवी, पारसनाथ, ओंकार, गोपाल मिश्रा, सुरेंद्र कुमार मिश्रा, रामकुमार मिश्र, राजेश कुमार मिश्रा आदि ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर ग्राम प्रधान व सचिव से कई बार शिकायत की लेकिन समस्या ज्यों का त्यों बना हुआ। इस सम्बन्द्ध में जब खण्ड विकास अधिकारी नवांबगंज राहुल पांडे से बात की गयी तो उन्होंने ने बताया कि, हम सम्बन्धित सचिव व ग्राम प्राधान से बात करके शीघ्र समस्या का निदान करवाएंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






