रिपोर्ट : रियाज अहमद
बाबागंज बहराइच। मंगलवार देर शाम हुए हादसे में एक दुधमुंहे बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए। एनएच 927 हाईवे पर गांव कुतुबुद्दीन पुर में नानपारा से रुपईडीहा की ओर जा रही अनियंत्रित प्राइवेट बस ने ई-रिक्शा में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में रिक्शा सवार दंपति, की गोद में बैठी ढाई वर्षीय बच्ची अल्फिया की मौत हो गई, जबकि दंपति नूर अहमद 31 पुत्र अहमद, फरीदा बानो 28 नूर अहमद, निवासी मुर्तजा पुर थाना रिसिया गंभीर रूप से घायल हुये हैं। रुपईडीहा काेतवाली क्षेत्र अंतर्गत हाईवे स्थिति ग्राम ग्राम कुतुबदीन पुर के समीप अनियंत्रित बस ने आगे चल रही ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने राहगीरों की सहायता से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा पहुंचाया जहाँ हालत गम्भीर देख डाक्टरों ने जिला चिकित्सालय रिफ़र कर दिया है। जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं घटना कारित वाहन सहित चालक को पुलिस ने अपने अभिरक्षा में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गयी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






