बहराइच 23 सितम्बर। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के छः वर्ष एवं आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तीन वर्ष पूर्ण हो जाने के उपलक्ष्य में 20 से 30 सितम्बर 2024 तक आयुष्मान पखवाडा संचालित किया जा रहा है। पखवाड़ा अन्तर्गत आयुष्मान आनके द्वार के तहत शेष बचे लाभार्थियों को आयुष्मान गोल्डेन कार्ड से संतृप्त किये जाने हेतु पंचायत सहायक, आरोग्य मित्र, कोटेदार, सीएचओ, आशा आदि के सहयोग से गोल्डेन कार्ड बनाएं जाएंगे। आयुष्मान चौपाल एवं आयुष्मान सभा का आयोजन कर समस्त आशा एवं आंगनबाडी कार्यकत्री द्वारा अपने कार्यक्षेत्र के प्रधान/पंचायत सदस्य की सहायता से योजना के लाभार्थियों एवं आम जनमानस को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के बारे में जागरूक किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि पखवाड़ा अन्तर्गत जिला स्तर पर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत सम्मान समारोह का आयोजन कर कम से कम 5 सूचीबद्ध े चिकित्सालयों (निजी एवं सरकारी) जिन्होने वित्तीय वर्ष 2024 में योजनान्तर्गत लाभार्थियों के उपचार के आधार पर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा वृद्धाश्रम, मलीन बस्तियों, बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों आदि में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया जाएगा तथा ब्लाक व पंचायत स्तर पर आयुष्मान भारत साइकिल व मोटर साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा।
डीएम ने बताया कि पखवाड़ा अन्तर्गत शिक्षण संस्थाओं में देश हो रहा आयुष्मान, घर-घर आयुष्मान हर घर आयुष्मान, आयुष्मान भारत ने बदली ग्रामीण भारत की तस्वीर, आयुष्मान भारत विकसित भारत की आधारशिला, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन, स्वास्थ्य सेवाओं की सुगम पहुँच में प्रौद्योगिकी का योगदान विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताएं तथा जनपद स्तर पर लोगो को बेहतर स्वास्थ्य हेतु जागरूक करने हेतु दौड़ का आयोजन किया जाएगा। डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी को निर्देश दिया है कि शासन की मंशानुसार जिले में आयुष्मान पखवाड़ा का आयोजन सुनिश्चित कराएं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






