बहराइच। सुधीर अवस्थी का बिहार लोक सेवा आयोग में हुआ चयन जैतापुर बिसवां निवासी सुधीर अवस्थी पुत्र सुरेश कुमार अवस्थी बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा पास की जिनका चयन 118वे रैंक पर हुआ । सुधीर अवस्थी के चयन से पूरा घर परिवार क्षेत्र खुशहाल हुआ सुधीर अवस्थी चयन का श्रेय अपने माता-पिता बहन सविता अवस्थी गुरु जनों को दिया सुधीर अवस्थी काफी मेहनती छात्र था सुधीर अवस्थी की प्रारंभिक शिक्षा प्रा वि बिसवां उच्च प्राथमिक जैतापुर हाई स्कूल इन्टरमीडिएट परीक्षा प्रयाग दत्त पाठक इन्टर कॉलेज पट्टी स्नातक बी एड किसान डिग्री कालेज बहराइच में सम्पन्न हुई। सुधीर अवस्थी ने कहा जब छात्र को उचित मार्गदर्शन मिलता मेहनत लगन से शिक्षा ग्रहण करता तो उसका परिश्रम व्यर्थ नहीं जाता समय सारणी निर्धारित करके छात्र को प्रतिदिन अध्धयन करना चाहिए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






