बहराइच 5दिसम्बर, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में सम्मिलित पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा के नेतृत्व वाली पार्टी जनता दल सेक्युलर के प्रदेश अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह आज जनपद भ्रमण पर बहराइच पहुंचे। उनके आगमन पर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने एल आर पी डाकबंगला में कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों से संगठन के विस्तार व उसे और चुस्त एवं दुरुस्त करने की अपील की। इस दौरान उन्हें अपने पदाधिकारियों द्वारा प्राप्त शिकायतों जैसे उर्वरकों व खाद्यान्नों की अन्तर्राष्ट्रीय कालाबाजारी, बहराइच से वाराणसी तक चलने वाली इण्टर सिटी ट्रेन के संचालन बन्द होने, बहराइच से लखनऊ तथा बहराइच से सीतापुर तक रेलमार्ग तक रेलमार्ग विस्तार करके उसे प्रमुख रेलमार्गों से सम्बद्ध करने जनपद में एग्रीकल्चरल विश्व विद्यालय स्थापित करने तथा चहलारी रेलवे सेतु के निर्माण आदि को सम्बंधित केन्द्रीय मंत्रियों व प्रधानमंत्री से मिलकर सार्थक कोशिश करने का आश्वाशन दिया। श्री सिंह कल 9.30पर सुबह जनपद के पत्रकारों व अन्य गणमान्यजन से मिलने को कहा है। इस अवसर पर सीताराम भास्कर प्रदीप कुमार मिश्र, रवीन्द्र स्वरूप संजय सिंह, अनुज मिश्र सहित कई लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






