बहराइच 07 दिसम्बर। जिला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी ने बताया कि ऊर्जा क्षेत्र में आगामी रिफार्म के दृष्टिगत प्रस्तावित प्रान्त व्यापी आन्दोलन के दौरान सुचारू विद्युत व्यवस्था एंव कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत नगर मजिस्ट्रेट एवं समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत स्थित समस्त विद्युत उपकेन्द्रों का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो विद्युत उप केन्द्रों पर पूर्व से ही भ्रमणशील रहते हुए विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए उत्तरदायी होंगे।
डीएम ने बताया कि विद्युत पारेषण खण्ड बहराइच अन्तर्गत 132 केवी पारेषण उप केन्द्र सदर बहराइच व बेगमपुर, नानपारा, पयागपुर, कैसरगंज व 220 केवी हेमरिया तेजवापुर तथा विद्युत वितरण खण्ड प्रथम एवं द्वितीय, विद्युत वितरण खण्ड नानपारा व कैसरगंज अन्तर्गत आने वाले समस्त 33/11 के.वी. विद्युत उपकेन्द्रों हेतु अधिकारी तैनात किये गये हैं। तैनात किये गये अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अपने तैनाती स्थल पर उपस्थित होकर विद्युत उपकेन्द्र पर पूर्व से तैनात संविदा कर्मचारियों के माध्यम से सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति के साथ-साथ उपकेन्द्र पर तैनात पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए शान्ति व्यवस्था भी सुनिश्चित करायेगें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






