संचालक कमेटी के सदस्यों की बैठक बुलाकर रणनीति पर चर्चा
-भुगतान की मांग को लेकर 54 वें दिन भी जारी रहा जेके फैक्ट्री के मजदूरों का धरना
बकाया भुगतान की मांग को लेकर कोटा कलेक्ट्रेट पर 18 फरवरी से धरने पर बैठे जेके फैक्ट्री के मजदूर धरने के दो माह पूरे होने पर 18 अप्रैल को बड़ा प्रदर्शन करेंगे।
मीडिया प्रभारी मुरारी लाल बैरवा ने बताया कि शनिवार को 54 वें धरने का संचालन कामरेड अशोक सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि धरना स्थल पर तीनों मजदूर नेताओं ने संचालक कमेटी के सदस्यों की मीटिंग बुलाकर जेके फैक्ट्री के मजदूरों के बकाया वेतन भुगतान की मांग के साथ असंगठित क्षेत्र के निर्माण मजदूरों व अन्य कार्यों में लगे मजदूरों और आमजनता से जुडी समस्याओं को लेकर इस धरने के माध्यम से सरकार को घेरने की रणनीति बनाने पर विस्तार से चर्चा की गई।
धरने पर हुई बैठक में संचालक कमेटी के सदस्यों और मजदूर नेता हबीब खान, उमाशंकर, नरेंद्र सिंह ने 18 अप्रैल को धरने के 2 माह पूरे होने पर गतिविधियों को तेज करने के लिए बकाया वेतन भुगतान के मुद्दे के साथ निर्माण मजदूरों के विरोध में लाई गई श्रम विरोधी नीतियों, पूंजीपतियों को टैक्स में छूट देकर आमजन पर थोपी गई महंगाई की मार, डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमतों, खाद्यान्न की बढ़ी हुई कीमतें, बिजली का निजीकरण, संविदा कर्मियों के वेतन वृद्धि के मुद्दे सहित अन्य जनहित के मुद्दों को लेकर मजदूरों, किसानों के बीच जाकर मोहल्ला मीटिंगें कर कॉर्पोरेट परस्त सरकार के खिलाफ संघर्ष खड़ा करने पर जोर दिया। इस लड़ाई में आमजन को शामिल करते हुए बारी-बारी से मजदूर विरोधी उद्योग मंत्री, श्रम मंत्री और सत्ता में बैठे कोटा के नेताओं का पुतला दहन करके विरोध जताने का प्रस्ताव पारित किया गया। जिसका सभी मजदूरों ने एक राय होकर समर्थन किया।
54 वें धरने को इन्होंने किया संबोधित
54 वें दिन धरने को कामरेड हबीब खान, कामरेड नरेंद्रसिंह, कामरेड उमाशंकर, किसान नेता दुलीचंद बोरदा, महिला नेता पुष्पा खींची, कामरेड गोपाल शर्मा, कामरेड हनुमान सिंह, कामरेड केदार जोशी, कामरेड अली मोहम्मद, मदन मोहन शर्मा, विजय राघव आदि ने सम्बोधित किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






