Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Saturday, May 10, 2025 7:04:45 PM

वीडियो देखें

अखिल भारतीय सांस्कृतिक प्रतिरोध अभियान ‘हम देखेंगे’ की ओर से जारी बयान

अखिल भारतीय सांस्कृतिक प्रतिरोध अभियान ‘हम देखेंगे’ की ओर से जारी बयान

युद्ध नहीं, आतंक नहीं ; सबके लिए न्याय और शांति

पहलगाम की दुखद घटना के बाद देश शोक में डूबा है। भावनाएं चरम पर हैं, दुख गहरा है, और हर भारतीय दिल उस वेदना को महसूस कर रहा है। लेकिन इस पीड़ा के बीच एक और ख़तरनाक लहर उठ रही है — युद्ध की भूख, जिसे कुछ गोदी मीडिया चैनलों द्वारा गैर-ज़िम्मेदाराना ढंग से हवा दी जा रही है। टीआरपी को बढ़ाने की अंधता में किसी भी विघातक और ध्वंसकारी सीमा तक जाने को वे तैयार हैं। नतीजों की परवाह किए बिना वे बदले की चीखें लगा रहे हैं, यह भूलकर कि दो परमाणु हथियार संपन्न देशों के बीच युद्ध की क्या भारी क़ीमत चुकानी पड़ सकती है। वे सरकार को घेरकर यह नहीं पूछ रहे कि एक संवेदनशील इलाक़े में सुरक्षा की ऐसी भारी चूक हुई किस तरह? उस पूरे इलाक़े में एक सैनिक तो छोड़िए, लोकल इंटेलिजेंस युनिट का एक मुलाज़िम तक क्यों नहीं था? सरकार की आपराधिक ग़लती पर बरसने की बजाय युद्ध की मांग की जा रही है।

घृणा, क्रोध और आवेग को समझ पर हावी मत होने दीजिए। युद्ध कोई समाधान नहीं है — युद्ध कूटनीति की असफलता है, मानवता की हार है। यह किसी को नहीं बख्शता। यह गांवों को जलाता है, हंसी को ख़ामोश करता है, और दोनों सीमाओं के बच्चों को अनाथ बना देता है। भारत और पाकिस्तान के लोग दुश्मन नहीं हैं ; वे राजनीति और प्रचार के शिकार हैं। वे एक ही आकाश, एक ही गीत और एक जैसे दुख साझा करते हैं।

अब युद्ध करना उन शहीदों की स्मृति का अपमान होगा। सच्चा न्याय विध्वंस में नहीं, बल्कि सशक्त क़ानून, सटीक जवाबदेही और शांतिपूर्ण, परंतु दृढ़ प्रतिरोध में निहित है। हम आतंक को जीतने न दें कि हम अपने समाजों को नफ़रत और हिंसा से चीर डाले।

हम भारत के नेताओं से अपील करते हैं : विवेक, संयम और शांति के पक्ष में मजबूती से खड़े हों, क्योंकि यही किसी महान राष्ट्र की पहचान होती है। और मीडिया से : रक्तपिपासु उन्माद को राष्ट्रवाद के रूप में बेचना बंद कीजिए। आपकी ज़िम्मेदारी है जानकारी देना, न कि आग लगाना।

पहलगाम की यह त्रासदी हमें नफ़रत में नहीं, संकल्प में एक करे — शांति को खोजने में, अपने लोकतंत्र को मज़बूत करने में, और घावों को भरने में — उन्हें और गहरा करने में नहीं।

युद्ध नहीं, शांति चाहिए — जनता के लिए, भविष्य के लिए।

इस स्पष्ट समझदारी के साथ अखिल भारतीय सांस्कृतिक प्रतिरोध अभियान ‘हम देखेंगे’ भारत सरकार और भारत की जनता के सामने निम्नलिखित अपील करता है:

1. युद्ध की जगह कूटनीतिक युद्ध में जीत सुनिश्चित की जाए। हमलावर-हत्यारों को बिना देरी किए पकड़ा जाए तथा उनसे गहन पूछताछ के बाद ठोस सबूतों के डोजियर के साथ पहलगाम घटना में पाकिस्तान की भागीदारी को उजागर करते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ में समुचित प्रस्ताव लाया जाए।

2. सुरक्षा व्यवस्था में बार-बार हो रही चूकों के लिए एजेंसियों और सरकार की ज़िम्मेदारी तय की जाए और स्थिति में सुधार के ठोस कदम उठाए जाएं।

3. राष्ट्रीय एकता को भंग करने और देश में किसी भी रूप में सांप्रदायिक वैमनस्य पैदा करने वाली तमाम कोशिशें पर प्रभावशाली रोक लगाई जाए।

4. सांप्रदायिक उन्माद और मज़हब-विशेष के विरुद्ध अपनी विवेकपूर्ण आवाज़ उठाने वाली सर्वाइवर्स -स्त्रियों पर सोशल मीडिया में चल रहे घृणित हमलों को तत्काल रोका जाए तथा अपराधियों को दण्डित किया जाए।

5. एक स्वर से आतंकवाद की निंदा और विरोध करने में कश्मीरी अवाम की पहल का स्वागत करते हुए उनके नागरिक अधिकारों की अविलंब बहाली की जाए । जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल किया जाए। राज्य सरकार के वे सभी अधिकार बहाल किए जाएं, जो भारतीय संघ में दूसरे राज्यों को मिले हुए हैं।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *