बकाया भुगतान की मांग को लेकर 85 वें दिन भी जारी रहा जेके मजदूरों का धरना
कोटा/ इटावा। बकाया भुगतान की मांग को लेकर कोटा कलेक्ट्रेट पर 18 फरवरी से चल रहा जेके फैक्ट्री के मजदूरों का धरना मंगलवार को 85 वें दिन भी जारी रहा।
सीटू मीडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि 85 वें दिन धरने का कामरेड लटूर लाल बैरवा ने किया।
वहीं धरने को सम्बोधित करते हुए जेके मजदूर नेता कामरेड उमाशंकर, कामरेड हबीब खान, कामरेड नरेंद्र सिंह ने कहा कि हम सरकार और भूमाफियों के मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने देंगे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना में सरकार को फैक्ट्री की जमीन पर उद्योग ही लगाना होगा। गौरतलब है कि जेके फैक्ट्री की बेशकीमती जमीन पर कोटा के बड़े नेताओं और भूमाफियाओं की नजर है। जो सरकार के साथ मिल कर इस जमीन को खुर्द-बुर्द करना चाहते हैं। मजदूर नेताओं ने फिर दोहराया कि जब तक राज्य सरकार धरने की मांगों को स्वीकार कर बकाया वेतन भुगतान नहीं कर दे देती, तब तक कोटा कलेक्ट्रेट पर मजदूरों अनिश्चित कालीन धरना निरंतर जारी रहेगा।
85 वें दिन धरने को इन्होंने किया संबोधित
सीटू मीडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि मंगलवार को 85 वें दिन धरने को मजदूर नेता हबीब खान, उमा शंकर, नरेंद्र सिंह, कालीचरण सोनी, मदन मोहन शर्मा, अली मोहम्मद, अशोक सिंह, गोपाल शर्मा महिला नेता सीमा तबस्सुम आदि ने सम्बोधित किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






