रिपोर्ट : मोहित त्यागी
स्वतंत्र पत्रकार
गाजियाबाद। राष्ट्रीय व्यापार मंडल गाजियाबाद द्वारा डिप्टी रजिस्ट्रार (फर्म, सोसाइटी एवं चिट्स) वैभव कुमार का स्वागत एवं अभिनंदन जिला अध्यक्ष बालकिशन गुप्ता के नेतृत्व में शॉल ओढ़ाकर, पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। इस दौरान संगठन प्रतिनिधियों ने व्यापारिक, सामाजिक व सहकारी क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से संवाद किया।
अभिनंदन समारोह में नामित पार्षद मोहन सिंह रावत, पार्षद कपिल वशिष्ठ, राष्ट्रीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक भारतीय, प्रदेश महामंत्री सौरभ यादव, जिला कोषाध्यक्ष लवलेश गर्ग, जिला उपाध्यक्ष एवं समाज सेविका काजल छिब्बर, जिला मंत्री ज्योति तोमर युवा व्यापारी नेता मनोज वर्मा सहित कई सामाजिक संगठनों से जुड़े प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
संगठन पदाधिकारियों ने इस अवसर पर “सेवा परमो धर्म:” के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद में कार्यरत विभिन्न गैर सरकारी समितियों की समस्याओं और समाधान की संभावनाओं पर सकारात्मक चर्चा की। साथ ही प्रशासन को जनहित में आवश्यक सुझाव भी प्रदान किए गए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






