इटावा में निर्माण मजदूरों ने निकाली बाइक रैली -एसडीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन
राष्ट्रपति के नाम सौंपा 25 सूत्रीय मांग पत्र
इटावा/ कोटा। निर्माण मजदूर यूनियन (सीटू) के बैनर तले इटावा क्षेत्र के सैकड़ों निर्माण मजदूरों ने ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर – मजदूर विरोधी चार लेबर कोड को रद्द करने और 44 पुराने श्रम कानूनों को पुनः लागू करने की मांग को लेकर बाइक रैली निकाली। साथ ही एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
यूनियन अध्यक्ष कॉमरेड देवीशंकर महावर और महामंत्री मुरारीलाल बैरवा के नेतृत्व में गैंता रोड स्थित मजदूर किसान भवन से रैली शुरू हुई, जो उपखंड कार्यालय इटावा पहुंची। जहां प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम 25 सूत्रीय मांगपत्र उपखंड अधिकारी को सौंपा गया। वक्ताओं ने सरकार को चेतावनी दी कि वह पूंजीपतियों के पक्ष में मजदूरों को गुलाम बनाने वाली नीतियां बंद करे।
इन मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
निर्माण मजदूर यूनियन (सीटू) महामंत्री व मीडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि ज्ञापन में चारों मजदूर विरोधी लेबर कोड तत्काल रद्द कर पुराने 44 श्रम कानून पुनः लागू करने, बजरी और रेती पर खनन पर लगी रोक हटाने, मजदूरों को न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपए और सामाजिक सुरक्षा पेंशन 10 हजार रुपए प्रतिमाह देने, सरकारी संस्थानों का निजीकरण रोका जाने, श्रम कल्याण बोर्ड से लिए गए 385.50 करोड़ रुपए वापस जमा करने, श्रमिक योजनाओं की सहायता राशि मजदूरों के खातों में जमा करने, शुभशक्ति योजना पोर्टल चालू करने, स्मार्ट मीटर नहीं लगाने आदि मांगें प्रमुख हैं।
प्रदर्शन करने वालों में ये रहे शामिल
मीडिया प्रभारी ने बताया कि उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन करने वालों में सीटू कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, उपाध्यक्ष गोपाललाल, अमोलक चंद, प्रेम पेंटर, द्वारका प्रसाद, किसान सभा के सूरजमल मीणा, संघर्ष समिति के गजानंद गौड़, भोजराज नागर, रामचरण मीणा, चेतन प्रकाश, ओम प्रकाश, हंसराज महावर, हंसराज मीणा, छोटूलाल बैरवा, त्रिभुवन मीणा, रामकुंवर महावर, नौजवान सभा के रमेश चंद महावर, सौरभ, बाबूलाल सेन, गुलाब चंद सहित दर्जनों मजदूर शामिल रहे।
किसानों ने दिया समर्थन
सीटू नेताओं ने कहा कि संगठन स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करेगा और इसके खिलाफ जनता को एकजुट कर आंदोलन करेगा। प्रदर्शन में उपखंड क्षेत्र के किसानों ने भी समर्थन दिया और मजदूर-किसान एकता का प्रदर्शन किया। नेताओं ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि मांगें शीघ्र पूरी नहीं हुईं, तो इटावा क्षेत्र के मजदूर और किसान सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
सभा को इन्होंने किया संबोधित
प्रदर्शन के बाद आयोजित सभा को सीटू महामंत्री मुरारीलाल बैरवा, सचिव प्रेम पेंटर, उपाध्यक्ष गोपाल लाल महावर, अमोलक चंद, माकपा तहसील सचिव मुकुट बिहारी जंगम, संघर्ष समिति के भोजराज नागर और किसान सभा के उपाध्यक्ष सूरजमल मीणा आदि ने संबोधित किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






