सैफई विश्वविद्यालय में एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के छात्रों के साथ रैगिंग के मामले में अब यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 7 सीनियर छात्रों के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए सैफई पुलिस को तहरीर दी है. इसके साथ ही एंटी रैगिंग कमिटी को भंग कर दिया गया है और छात्रावास में तैनात वार्डन को निलंबित कर दिया गया है. यही नहीं हॉस्टल के सुरक्षाकर्मियों को भी बर्खास्त कर दिया गया है. सैफई यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के छात्रों के साथ रैगिंग का मामला सामने आया था. ऐसा वीडियो सामने आया था जिसमें साफ दिख रहा था कि करीब 150 छात्रों का सर मुंडवा दिया गया है और उन्हें लाइनों में चलने के लिए मजबूर किया गया है. पता चला था कि अगर कोई सीनियर इन छात्रों के सामने पड़ जाए तो उसे झुक कर सलाम करना पड़ता है. यही नहीं हॉस्टल से कॉलेज तक और फिर वापसी में भी एक लाइन बना कर चलना पड़ता है. उपकुलपति राजकुमार ने उस वक्त मीडिया से बात करते हुए ऐसे किसी भी मामले से इंकार कर दिया था. उन्होंने दावा किया था कि यूनिवर्सिटी में रैगिंग संभव ही नहीं है. इसके बाद जब वीडियो वायरल हुए तो यूनिवर्सिटी प्रशासन जागा और कार्रवाई करना शुरु किया. अब कॉलेज प्रशासन ने 7 सीनियर छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है वहीं सभी सीनियरों से 5-5 हजार का जुर्माना वसूलने की भी तैयारी है. इसके खिलाफ सीनियरों ने भी मोर्चा खोलने का मन बना लिया है. छात्रों ने वीसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन भी किया.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






