राजस्थान के बूंदी जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की शाखा के दौरान दो समुदाय में विवाद हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक, बूंदी के नवसागर पार्क में हर रोज की तरह आरएसएस की शाखा लगी थी. इसी दौरान उस पार्क में अन्य समुदाय के लोग भी पहुंचे. किसी बात पर दोनों पक्ष में कहासुनी हो गई. इसके बाद बड़ी संख्या में हाथों में डंडा लिए लोग पहुंच गए और शाखा में शामिल युवकों पर हमला बोल दिया. इसमें कई लोग घायल भी हुए हैं. बूंदी के तहसीलदार बीएस राठौर ने बताया कि एक ही समय पर शहर के पार्क में आरएसएस की शाखा और मुस्लिम समुदाय का कोई कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान विवाद हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच में जो सामने आएगा, उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी. हालात अभी काबू में हैं. मामला बुधवार का है. यह मामला विधानसभा में भी उठा. भाजपा विधायक मदन दिलावर ने बूंदी में आरएसएस शाखा पर हमले का आरोप लगाते हुए शून्यकाल में मामले को उठाया. उन्होंने कहा बूंदी में पार्क में आरएसएस शाखा में आए बच्चों पर एक समुदाय विशेष के युवकों ने हमला किया है. हम इस तरह के हमले बर्दाश्त नहीं करेंगे.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






