कर्नाटक में राजनीतिक उठापटक के बीच मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा है कि कांग्रेस की तरह की जेडीएस के कोटे से मंत्री बने सभी नेताओं ने इस्तीफा दिया है. जल्द ही कैबिनेट का पुनर्गठन किया जाएगा. मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, ''कांग्रेस के 21 मंत्रियों की तरह ही जेडीएस के सभी मंत्रियों ने इस्तीफा सौंपा है. कैबिनेट का पुनर्गठन जल्द किया जाएगा.'' इससे पहले अमेरिका से लौटने के बाद मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कांग्रेस और जेडीएस के नेताओं के साथ बैठकें की. कांग्रेस ने भी गठबंधन सरकार को बचाने की अंतिम कोशिश के तहत कहा है कि कैबिनेट में फेरबदल करने और असंतुष्ट विधायकों को उसमें जगह देने के लिए उसके मंत्रियों ने स्वेच्छा से इस्तीफा दे दिया है. उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर के निवास पर हुई कांग्रेस मंत्रियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धरमैया और कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने भी हिस्सा लिया. बैठक के बाद वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘ पार्टी के व्यापक हित में कल और आज हमने वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों के साथ विस्तृत चर्चा की. आज सुबह हमने मंत्रियों के साथ बैठक की. जहां तक कांग्रेस मंत्रियों की बात है तो वर्तमान स्थिति में उन्होंने स्वेच्छा से मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.’’ वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘ उन्होंने वर्तमान परिदृश्य में इन मुद्दों के समाधान के लिए मंत्रिमंडल में फेरबदल पर जरूरी फैसला करने का जिम्मा कांग्रेस पार्टी पर छोड़ दिया है. मैं मंत्रियों को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं.’’
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






