दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में मंगलवार दोपहर कोटेक महिंद्रा बैंक में लूटपाट की कोशिश के आरोप में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम प्रभजोत सिंह और सुखदेव उर्फ सन्नी हैं. सन्नी मेरठ यूनिवर्सिटी से बीएससी का छात्र है. पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया की बेबी ड्राइवर मूवी देखकर इन्होंने बैंक में लूट की योजना बनाई थी. इस लूट की कोशिश का मास्टरमाइंड प्रभजोत सिंह था. प्रभजोत का कनाट प्लेस की कोटेक महिंद्रा की ब्रांच में एकाउंट भी है. इसी के चलते उसका के बार कृष्णा नगर की ब्रांच में आना जाना भी होता था. पुलिस के मुताबिक प्रभजोत सिंह का शाहदरा इलाके में कपड़ों का बिज़नेस था. लेकिन पिछले कुछ दिनों में प्रभजोत को काफी नुकसान उठाना पड़ा. जिसके बाद इसने अपने साथियों के साथ लूट की साजिश रची थी. लेकिन बैंक के सिक्योरिटी गार्ड की बहादुर के चलते ये लूट को अंजाम देने में नाकाम रहे थे और फिर मौके से इन्हें भागना पड़ा था. पुलिस के मुताबिक करीब 100 सीसीटीवी की पड़ताल और मुखबीर की सूचना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा. दोनों आरोपियों का पिछला कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. फिलहाल पुलिस ने इनके तीसरे साथी की तलाश कर रही है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






