एक्टर से चौकीदार बने सवी सिद्धू की रियल लाइफ स्टोरी ने कइयों की आंखें नम की हैं. अक्षय कुमार, अनुराग कश्यप जैसे बड़े सेलेब्स के साथ काम कर चुका ये इस एक्टर को आज आर्थिक तंगी से जूझना पद रहा है। सवी को चौकीदार की नौकरी करनी पड़ रही है। लेकिन अब सवी सिद्धू की किस्मत बदलने वाली है। दरअसल, सिंगर मीका सिंह सवी सिद्धू के मददगार साबित हुए हैं. उन्होंने सवी को अपनी अपकमिंग फिल्म ''आदत'' में रोल ऑफर किया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






