बॉलीवुड के किंग खान अपने अभिनय के लिए तो प्रसिद्ध हैं ही, लेकिन काशी में शाहरुख खान को लेकर इन दिनों एक अलग ही चर्चा है। शाहरुख खान ने 50 एसिड अटैक पीड़ितों की जिंदगी में खुशियां भरने की कोशिश की है। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने बनारस में 50 एसिड अटैक पीड़ितों की सर्जरी में मदद की है। इसके लिए मीर फाउंडेशन के जरिए जीएस मेमोरियल प्लास्टिक सर्जरी हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर में एक माह का प्लास्टिक सर्जरी कैंप आयोजित किया गया। 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शुरू की गई पहल 'टुगेदर ट्रांसफॉर्मड' के माध्यम से डॉ. सुबोध सिंह की देखरेख में 50 बर्न और एसिड अटैक पीड़ितों की दशा में सुधार के लिए पूरे मार्च भर सर्जरी की गई। पिछले साल शाहरुख खान को डेविस में आयोजित वर्ल्ड इकोनामिक फोरम 2018 में एसिड अटैक सर्वाइवर्स के प्रति उनके इस तरह के कार्यों के लिए क्रिस्टल अवार्ड से सम्मानित किया गया था। मीर फाउंडेशन के साथ शाहरुख खान पिछले तीन सालों से जुड़े हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






