न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित एक्टर इरफान खान के फैंस के लिए अब एक बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि इरफान खान मुंबई वापस लौट आए हैं और जल्द ही अपनी अगली फिल्म 'हिंदी मीडियम 2' की शूटिंग भी शुरू करने जा रहे हैं.
पिंक विला की रिपोर्ट्स के मुताबिक इरफान खान लंदन से अपना इलाज करवाकर भारत वापस लौट आए हैं. लंदन से लौटने के बाद अब इरफान खान का इलाज मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में चल रहा है.
रिपोर्ट्स का कहना है कि इरफान खान की तबीयत अब पहले से काफी बेहतर है और अब वो जल्द ही काम पर वापस लौटेंगे. इरफान खान की आगामी फिल्म 'हिंदी मीडियम 2' की शूटिंग इसी महीने 22 फरवरी से शुरू करने वाले हैं.
फिल्म की शूटिंग पिछले साल अगस्त में शुरू होनी थी लेकिन इरफान खान की बीमारी के कारण फिल्म की शूटिंग टाल दी गई थी. और अब करीब 6 महीने के बाद इस फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू होने वाली है.
इससे पहले भी खबर आई थी कि इरफान खान पिछले साल दीवाली के मौके पर भी 10 दिन के लिए भारत लौटे थे और नासिक में अपने परिवार के साथ दीवाली मनाई थी. इसके बाद वो फिर से इलाज के लिए लंदन लौट गए थे.
बता दें कि इरफान खान ने पिछले साल मार्च में बताया था कि वो न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं. इसके बाद इलाज के लिए वो लंदन चले गए थे. इरफान अक्सर ही फैंस को अपने बारे में जानकारी सोशल मीडिया के जरिए देते रहते हैं लेकिन बीते कुछ समय से उन्होंने अपनी तबीयत से जुड़ी कोई जानकारी साझा नहीं की है.
इलाज के लिए जाने के बाद उनकी फिल्म 'कारवां' रिलीज हुई जिसे काफी पसंद किया गया था लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. ये फिल्म अगस्त में रिलीज हुई थी. अब इरफान के फैंस को उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






