कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का स्टाइल तो आप जानते ही हैं. वह अपने शो पर ऑडियंस के साथ मस्ती मजाक न करें ऐसा तो हो ही नहीं सकता. लेकिन इस बार उनका ये मजाक उन्हें ही भारी पड़ता नजर आ रहा है. ये गड़बड़ उस एपिसोड में हुई जब शत्रुघ्न सिन्हा मेहमान बनकर आए थे. शो में शामिल ऑडियंस शत्रुघ्न सिन्हा के पॉपुलर डायलॉग्स को अपनी-अपनी भाषा में बोल रहे थे. इसी दौरान गुरुग्राम की रहने वाली चेतना कपिल से बात करने के लिए खड़ी हुईं. जैसे ही चेतना उठीं तो कपिल ने कहा, 'शत्रु सर आज बहुत भर भर के ग्लैमर आया है.' कपिल के इस कमेंट पर शत्रु हंसते हुए उनकी बात दोहराते हैं.
इसके बाद चेतना कपिल को अपने पिता से मिलवाती है. वह बताती हैं कि उनके पिता कपिल के बड़े फैन हैं. इस पर शत्रुघ्न सिन्हा कपिल को संभल कर बोलने की सलाह देते हैं. बातचीत के बाद जब चेतना बैठती हैं तो कपिल कहते हैं, 'अगर पापा साथ ना होते तो मैं और बात करता.' कपिल के इस कमेंट पर जनता को तो हंसी आ गई, लेकिन क्रू मेंबर्स को ये बात कुछ खास पसंद नहीं आई.
रिपोर्ट्स की मानें तो क्रू मेंबर्स ने इस बात की शिकायत शो के प्रड्यूसर सलमान खान से कर दी है. उनका कहना था कि कपिल को स्क्रिप्ट से नहीं भटकना चाहिए और ऐसे कमेंट नहीं करने चाहिए जिससे वे मुश्किल में पड़ जाएं. अब शिकायत तो हो चुकी है, लेकिन ये सामने नहीं आया है कि इस पर सलमान खान ने क्या कदम उठाया है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






