बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी. अभी फिल्म रिलीज भी नहीं हुई है और जॉन ने अपने नेक्स्ट प्रोजेक्ट के बारे में भी जानकारी दे दी है. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया है कि उनकी अगली फिल्म का नाम अटैक होगा. इस फिल्म में वे आतंकवादियों का सामना करते नजर आएंगे. ये मूवी सत्य घटनाओं पर आधारित है. फिल्म हॉस्टेज क्राइसेस पर आधारित होगी. जॉन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का एक लुक जारी किया है, जिसमें वह हाथ में गन लिए गोलियां चलाते नजर आ रहे हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ''अ हॉस्टेज क्राइसेज, जहां एक राष्ट्र घुटनों पर आ जाए. ये समय के विपरीत की दौड़ है. एक एक्शन थ्रिलर जो सत्य घटनाओं पर आधारित है.'' इस फिल्म से डायरेक्टर लक्ष्य राज आनंद अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. शूटिंग दिसंबर 19 से होगी. मैं वाकई में उत्साहित हूं.'' बता दें कि इस फिल्म का निर्माण जॉन अब्राहम अपने प्रोडेक्शन हाउस के अंडर करेंगे. बाटला हाउस फिल्म के बारे में बात करें तो ये फिल्म भी आतंकवाद पर भी आधारित है. फिल्म में जहां एक तरफ सस्पेक्टेड इंडियन मुजाइद्दीन आतंकवादियों का गिरोह है. वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम है जिसमें 7 मेंबर शामिल हैं. फिल्म की कहानी का ताना बाना दिल्ली में साल 2008 में हुए सीरियल बम ब्लास्ट के इर्द-गिर्द घूमता नजर आएगा. इसका ट्रेलर कुछ समय पहले ही रिलीज किया गया था. ट्रेलर को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया है. इसके अलावा जॉन फिल्म पागलपंती का भी हिस्सा होंगे. ये एक मल्टीस्टारर फिल्म है जिसमें जॉन के अलावा अनिल कपूर, इलियाना डिक्रूज, अरशद वारसी, पुल्कित सम्राट, कृति खरबंदा, उर्वशी रौतेला और सौरभ शुक्ला भी होंगे. अनिल और जॉन की जोड़ी इससे पहले कॉमेडी फिल्म वेलकम बैक में भी नजर आ चुकी है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments