आय से अधिक संपत्ति के मामले में एंटी करप्शन मेरठ यूनिट की टीम ने रिटायर्ड इंस्पेक्टर पूरन सिंह को गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया है। एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तारी के बाद मेरठ जिला अस्पताल में उसका मेडिकल कराया है। एंटी करप्शन टीम के प्रभारी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि 2011 में आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूरन सिंह मेहरा पुत्र बहादुर सिंह के खिलाफ एंटी करप्शन ने मामला दर्ज किया था। पूरन सिंह इस समय गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित गॉड ग्रीन सिटी कॉलोनी में परिवार के साथ रहा था। वहीं एंटी करप्शन टीम आय से अधिक संपत्ति मामले में उसके खिलाफ जांच कर रही थी। बता दें कि 2017 में पूरन सिंह इंस्पेक्टर के पद से सेवानिवृत्त हुए। उसकी गिरफ्तारी के लिए तीन इंस्पेक्टर समेत आठ सदस्य टीम लगाई गई थी। पूरन सिंह का मूल गांव मंतोली थाना बेरीनल जिला पिथौरागढ़ है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






