Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Monday, April 28, 2025 10:34:12 PM

वीडियो देखें

उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिये, विद्युत चोरी पर छापेमारी जारी

उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिये, विद्युत चोरी पर छापेमारी जारी

रिपोर्ट : मोहित त्यागी

स्वतंत्र पत्रकार

 

हाई लॉस फीडरों पर, विशेष चैकिंग अभियान मे अब तक, 631 संयोजनों पर पकडी विद्युत चोरी, एफ०आई०आर० दर्ज।

 

681.24 लाख की राजस्व वसूली की गई।

 

6521 युनिट स्टोर रिडिंग पकडी गई।

 

208 प्रकरण गलत टैरिफ के पाये गये।

 

7513 संयोजन बकाये पर विच्छेदित किये गये।

 

मेरठ, 26 अप्रैल, 2025। प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन (IAS) ने बताया कि पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड सभी सम्मानित उपभोक्तओं को सुचारू रूप से निर्वाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिये प्रतिबद्ध है। डिस्कांम द्वारा, अवैध रूप से विद्युत चोरी करने वालों के विरूद्ध उपयुक्त कार्यवाही की जा रही है। विभाग के अधिकारियों एवं विजिलेंस द्वारा अलग-अलग टीमें गठित कर, नियमित रूप से औचक रेड डाली जा रही हैं, यह कार्यवाही डिस्कॉम के सभी जिलों में जारी है।

 

डिस्कॉम के अन्तर्गत दिनांक 17.03.2025 से अब तक, जनपद मेरठ के हाई लॉस एरिया लिसाडी गेट, सरधना टाउन तथा जनपद बागपत के बडौत टाउन, जनपद गाजियाबाद के बम्हैटा, कलछीना (मोदीनगर), टीला, झंडापुर, महाराजपुर तथा खडखड (साहिबाबाद), जनपद बुलन्दशहर के चिन्हित हाई लॉस एरिया खुर्जा, जनपद हापुड मे हापुड टाउन, जनपद मुजफ्फरनगर के चरथावल टाउन, जनपद शामली में ऊन, जनपद सहारनपुर मे अम्बाला रोड एरिया, जनपद गौतमबुद्ध नगर के दादरी टाऊन एवं जेवर टाऊन मे विद्युत चोरी के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।

 

इसके अतिरिक्त जनपद मुरादाबाद के चिन्हित हाई लॉस एरिया जामा मस्जिद एरिया, काण्ठ टाउन, जनपद रामपुर के स्वार एवं जनपद संभल के चन्दौसी तथा जनपद अमरोहा के हाई लॉस एरिया, हसनपुर-नगर पालिका एरिया, चहाशेरी एवं शहानपुर में औचक रेड डाली गयीं जिनमें, 36702 परिसर चैक किये गये, 631 संयोजनो पर विद्युत चोरी पकड़ी गई जिनके विरूद्ध पुलिस मे एफ०आई०आर० दर्ज कराई गई इसके अतिरक्त 24 मीटरों में 65021 यूनिट स्टोर रीडिंग पकड़ी गई, 208 केस गलत टैरिफ में चलते पाये गये, 2317 मीटर परिसरों से बाहर शिफ्ट किये गये तथा 7513 संयोजन बकाये पर विच्छेदित कर रू0 681.24 लाख की राजस्व वसूली की गई।

 

विभाग द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि गोपनीय स्तर पर भी, विद्युत चोरी के प्रकरणों की जानकारी जुटाई जाये, विद्युत चोरी पर शिकंजा कसने के लिये कार्य योजना बना कर, सार्थक प्रयास किये जायें। प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि विभाग द्वारा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। विद्युत चोरी करने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाऐगी।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *