रिपोर्ट : दीपक कुमार त्यागी / स्वतंत्र पत्रकार
• विद्युत चोरी रोको विशेष अभियान के अन्तर्गत कुल 39976 संयोजन चेक किये गये।
• 6038 के विद्युत चोरी प्रकरणो पर पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई।
• अभियान में 6107 नए संयोजन निर्गत किए गये।
• 40349 किलोवाट लोड बढ़ाया गया।
• 5069.62 लाख रुपये की बकाया वसूली की गयी।
• 211576 यूनिट स्टोर रीडिंग पकड़ी गई।
मेरठ, 1 जुलाई 2024। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन (IAS) ने बताया कि विद्युत चोरी की रोकथाम हेतु विद्युत चोरी रोको विशेष अभियान के तहत सभी जनपदों की गठित टीमो द्वारा अलग अलग स्थानो पर छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है। विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने के लिए अभियान को और तेज कर दिया गया है। प्रबंध निदेशक ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। विद्युत चोरी करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
अभियान में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के विभिन्न जनपदों में दिनांक 07.06.2024 से 30.06.2024 तक 39976 छापे डाले गये जिनमें से 6038 प्रकरणों में विद्युत चोरी पकडी गयी, जिसके विरूद्ध 6038 प्रकरणों में प्राथमिकी दर्ज हुई। अभियान में 5069.62 लाख की बकाया वसूली की गयी। विद्युत चोरी में पकडे जाने पर आईपीसी की धारा 135 और आईपीसी की धारा 138 के तहत विभाग द्वारा पुलिस में एफआईआर दर्ज करायी जा रही है दोषियों के विरुद्ध विद्युत चोरी अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है इन धाराओं के तहत सजा और जुर्माना दोनों का प्राविधान है।
प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने बताया कि सभी जनपदों में विद्युत चोरी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिए गए है। इस सम्बंध में सभी वितरण अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि बकायेदारों से वसूली हेतु कार्य में सार्थक प्रयास किए जाए और उपभोक्ताओं से अपने बिजली बिलो का भुगतान नियमित रूप से करने और विद्युत चोरी ना करने की अपील कि जाए उन्होंने उपभोक्ताओं से भी अनुरोध किया है की विद्युत चोरी से संबंधित सूचना uppcl.org के बिजली मित्र पोर्टल या विद्युत हेल्पलाइन नम्बर 1912 पर दर्ज कराए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






