बीजेपी और मोदी के खिलाफ सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले प्रदेश जम्मू कश्मीर की राजनीति की सबसे ताजा खबर है। तीन पार्टियां पीडीपी, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस मोदी को रोकने के लिए एकसाथ आ गई हैं. ये अलग बात है कि राज्यपाल ने विधानसभा भंग कर दी है और अब वहां चुनाव के जरिए ही नई सरकार का रास्ता साफ हो सकेगा.बीजेपी और राज्यपाल की रणनीति ने भले ही जम्मू कश्मीर में अभी मोदी विरोधी नेताओं के सरकार बनाने का सपना तोड़ दिया है. लेकिन इन नेताओं की एकता लोकसभा और अगले विधानसभा चुनाव के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है. पीएम मोदी को ये चुनौती सिर्फ हिंदुस्तान के मुकुट कहे जाने जम्मू कश्मीर में नहीं मिल रही है बल्कि पीएम मोदी को घेरने के लिए पूरा विपक्ष एक हो रहा है. कश्मीर से कन्या कुमारी तक पीएम मोदी के खिलाफ महागठबंधन बनाने में विपक्ष जुटा हुआ है.कुछ समय पहले कर्नाटक चुनाव में बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें मिलने के बावजूद वहां कांग्रेस और तीसरे स्थान पर रही जेडीएस ने साथ मिलकर सरकार बना ली. बहुमत से कुछ ही दूर रही बीजेपी को वहां सत्ता सुख नहीं मिला और कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस की सरकार चल रही है, इसके अलावा हाल ही में हुए कर्नाटक उपचुनाव में भी 5 में से 4 सीटों पर कांग्रेस-जेडीएस की जीत हुई और बीजेपी को एक मात्र सीट से संतोष करना पड़ा.तमिलनाडु में डीएमके और कांग्रेस का गठबंधन लगभग तय है.आंध्र-तेलंगाना में कांग्रेस और नायडू हाथ मिला चुके हैं.महाराष्ट्र में एनसीपी के साथ कांग्रेस चुनाव लड़ेगी
कर्नाटक में जेडीएस और कांग्रेस का गठबंधन है
बिहार में आरजेडी, झारखंड में जेएमएम महागठबंधन में है.केरल में लेफ्ट और कांग्रेस गठबंधन नहीं भी करते है तो केंद्र में लेफ्ट कांग्रेस के साथ ही जाएगा.यूपी और पश्चिम बंगाल में महागठबंधन बनाने की कवायद हो रही है.पंजाब, दिल्ली, ओडिशा को छोड़कर देश के बाकी राज्यों में कांग्रेस और बीजेपी की सीधी लड़ाई है. दिल्ली में केजरीवाल, ओडिशा में नवीन पटनायक अभी किसी गठबंधन के पार्ट नहीं हैंलेकिन केजरीवाल बीजेपी विरोधी कैंप में कभी भी एडजस्ट हो सकते हैं तो मौजूदा स्थिति में पटनायक भी बीजेपी विरोधी कैंप में ही कंफर्टबेल हैं.इन सब बातों को देखकर लग रहा है कि देश में बीजेपी विरोधी गठबंधन को शक्ल देने के लिए ऐसे गठबंधन हो सकते हैं जहां विरोधी विचारधारा वाली पार्टियां भी बीजेपी को रोकने के लिए एक साथ मिलने के लिए तैयार हैं.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






