प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को शिरडी में साईबाबा का दर्शन करने के बाद कहा कि साईबाबा के श्रद्धा और सबुरी के संदेश ने मानवता को प्रेरित किया है. पीएम मोदी ने कहा,”मुझे साईबाबा के दर्शन करने के बाद बहुत शांति मिली है. श्रद्धा और सबुरी के उनके संदेश पूरी मानवता को प्रेरित करते हैं. शिरडी में सभी धर्मों के प्रति समानता की भावना देखने को मिलती है और सभी धर्म के लोग साईबाबा के आगे मस्तक झुकाते हैं.”प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा,”साईबाबा का ‘सबका मालिक एक है’ का मंत्र आज की वैश्विक परिस्थितियों में दुनिया में शांति के लिए महत्वपूर्ण है. मैं साईबाबा के चरणों में इस कामना के साथ सर झुकता हूं कि साईबाबा के सभी श्रद्धालुओं को उनका आशीर्वाद मिले और उन्हें खुशी तथा शांति मिले.’’
इस मौके पर पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि गरीबों को घर देकर सशक्त करने की जगह कांग्रेस परिवार प्रचार में लगी रही. पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को घर की चाबियां भी सौंपी.उन्होंने कहा,” अपने इस विशाल परिवार के सदस्यों को एक साथ गृह प्रवेश कराने से बड़ी, अपने गरीब भाई-बहनों की सेवा से बड़ी, दशहरे की पूजा भला मेरे लिए क्या हो सकती थी. मुझे खुशी है कि दशहरे के इस पावन अवसर पर मुझे महाराष्ट्र के ढाई लाख बहनों-भाइयों को अपना घर सौंपने का अवसर मिला है. मेरे वो भाई बहन जिनके लिए अपना घर, हमेशा सपना ही रहा है”.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






