प्रकाश आंबेडकर की भारिपा बहुजन महासंघ और असदुद्दीन ओवैसी की एमआइएम ने शनिवार को लोकसभा और विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ने का फैसला किया है। दोनों पार्टियों के गठबंधन का औपचारिक एलान दो अक्टूबर को होने वाली औरंगाबाद की रैली में किया जाएगा। औरंगाबाद से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुसलमीन (एआइएमआइएम) विधायक इम्तियाज जलील ने बताया कि नया गठबंधन दलितों, मुस्लिमों सहित अन्य पिछड़ा वर्ग के हितों की लड़ाई लड़ेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 70 सालों में इस समाज को सिर्फ एक वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया गया है। गठबंधन के नेतृत्व पर जलील ने कहा कि ओवैसी ने पहले ही आंबेडकर से नेतृत्व करने की अपील की है। सीटों के बंटवारे पर उन्होंने अगले माह तस्वीर साफ होने की बात कही है। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने कहा है कि प्रकाश आंबेडकर को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी से गठबंधन की जल्दबाजी में नहीं पड़ना चाहिए। चव्हाण ने कहा कि भाजपा और शिवसेना से मुकाबले के लिए कांग्रेस और राकांपा समान विचारधारा वाले दलों के साथ महागठबंधन करना चाहती है। हम आंबेडकर को इसका हिस्सा बनाना चाहते हैं। ऐसे में उन्हें ओवैसी की पार्टी से गठबंधन की जल्दबाजी में नहीं पड़ना चाहिए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






