Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Friday, April 25, 2025 7:26:20 AM

वीडियो देखें

क्या सोनिया ने कांग्रेस की कमान सौंपने के बाद गठबंधन की भी जिम्मेदारी राहुल को सौंप दी?

क्या सोनिया ने कांग्रेस की कमान सौंपने के बाद गठबंधन की भी जिम्मेदारी राहुल को सौंप दी?

पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतों के खिलाफ कांग्रेस के भारत बंद में राहुल गांधी ही छाए रहे. उन्होंने न सिर्फ राजघाट पहुंचकर बापू की समाधि पर कैलाश मानसरोवर से लाया जल चढ़ाया बल्कि वह संभावित गठबंधन का नेतृत्व करते भी दिखे. यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी संयुक्त विपक्ष के धरने में कुछ देर के लिए जरूर आईं, लेकिन न तो मंच से उन्होंने भाषण दिया और न ही ज्यादा देर तक वहां रुकीं. सवाल है कि क्या सोनिया गांधी ने कांग्रेस की कमान सौंपने के बाद गठबंधन की भी जिम्मेदारी राहुल गांधी को सौंप दी है?
इसके पहले विपक्ष की बैठकों की अध्यक्षता सोनिया गांधी ही करती रही हैं. किसी से छुपा नहीं है कि शरद पवार और ममता बनर्जी सरीखे नेताओं का राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर क्या रुख है. यही वजह है कि जब राहुल गांधी राजघाट पहुंचे तो सबकी नजरें इस बात पर टिकी थीं कि कौन-कौन विपक्ष का नेता उनके साथ पेट्रोल पंप तक उनके पैदल मार्च में साथ रहेगा. रामलीला मैदान के सामने बने मंच पर जब विपक्ष के नेताओं ने एकजुट होना शुरू किया तो सबकी नजर इस बात पर टिक गई कि क्या राहुल गांधी विपक्ष की अगुवाई करने जा रहे हैं? क्योंकि तब तक तय कार्यक्रम के मुताबिक सोनिया गांधी को दोपहर बाद पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर हो रहे प्रदर्शन में शामिल होना था.मगर अचानक सोनिया गांधी रामलीला मैदान के सामने पेट्रोल पंप के पास बने मंच पर पहुंच गईं. सोनिया गांधी के पहुंचते ऐसा लगा कि एक बार फिर गठबंधन की कमान वही संभालने वाली हैं, लेकिन थोड़ी देर बाद ही उन्होंने राहुल से बात कर मंच छोड़ दिया और घर वापस लौट आईं.सोनिया गांधी के जाते ही मंच की कमान राहुल गांधी ने संभाली. कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला के साथ मिलकर उन्होंने ना सिर्फ मंच से बोलने वाले नेताओं के नाम निर्धारित किए बल्कि उनके बोलने का क्रम भी बनाया. सबसे बाद में सबसे वरिष्ठ नेता शरद पवार को बोलने के लिए बुलाया गया. उनके बाद खुद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाषण दिया. मंच पर भाषण के क्रम को देखकर साफ था कि कांग्रेस ने इस मौके को राहुल गांधी के नेतृत्व के रूप में स्थापित कर दिया. यानी सबसे बड़ा नेता सबसे बाद में बोला.पिछले साल दिसंबर में सोनिया गांधी ने राहुल को अध्यक्ष का पद चुनाव के जरिए सौंप दिया था. इसके बाद सोनिया गांधी के रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ने पर भी तमाम कयास लगाए जाते रहे हैं. सोनिया गांधी के स्वास्थ्य को देखते हुए अब तक यह तय नहीं है कि वह रायबरेली चुनाव लड़ेंगी या बेटी प्रियंका. इस बीच सोनिया गांधी ने बड़ी चतुराई से संयुक्त विपक्ष की बैठक में राहुल गांधी को ही नेतृत्व का मौका देकर विपक्षी नेताओं को यह संदेश देने की कोशिश की कि अब राहुल गांधी भी विपक्ष के साथ समन्वय करेंगे. सोनिया गांधी ने मंच से न तो भाषण दिया और ना ही वह ज्यादा देर वहां रुकीं.विपक्षी गठबंधन में अगर ममता बनर्जी और शरद पवार सरीखे नेताओं को छोड़ दिया जाए तो दूसरी पंक्ति के ज्यादातर नेता चाहे वह तेजस्वी यादव हों या अखिलेश यादव उन्हें राहुल के नेतृत्व को लेकर कोई दिक्कत नहीं है. यही वजह है कि सोनिया गांधी धीरे-धीरे ही सही लेकिन राहुल गांधी को गठबंधन की राजनीति में सक्रिय करना चाहती हैं. पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों के खिलाफ संयुक्त विपक्ष के कार्यक्रम के नेतृत्व का मौका देकर राहुल गांधी के नेतृत्व क्षमता को न सिर्फ स्वीकार्य बनाने की कोशिश सोनिया गांधी ने की बल्कि इससे आने वाले दिनों में उन्हें गठबंधन के चेहरे के तौर पर पेश करने में भी मदद मिलेगी.

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *