Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Wednesday, March 19, 2025 2:41:48 AM

वीडियो देखें

कैलाश मानसरोवर तीर्थयात्रा पर राहुल गांधी पहुंचे नेपाल की राजधानी काठमांडू

कैलाश मानसरोवर तीर्थयात्रा पर राहुल गांधी पहुंचे नेपाल की राजधानी काठमांडू

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तिब्बत में कैलाश मानसरोवर तीर्थयात्रा पर शुक्रवार को नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंचे. नेपाली मीडिया के अनुसार कांग्रेस प्रमुख दोपहर करीब दो बजे काठमांडू हवाई अड्डे पर उतरे और एक होटल में चले गए.हिमालयन टाइम्स की खबर के मुताबिक वह शनिवार को नेपालगंज जाने से पहले काठमांडू में ठहरेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि वह कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए नेपाल के जरिए मानसरोवर जाएंगे. गांधी उस दिन नेपाल पहुंचे हैं जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौथे बिम्सटेक सम्मेलन में भाग लेने के बाद स्वदेश लौटे हैं.कर्नाटक चुनावों के लिए प्रचार के दौरान जब गांधी हवाई यात्रा कर रहे थे तो उस समय उनका विमान आकाश में सहसा सैकड़ों फुट नीचे उतर आया था जिसके बाद अप्रैल में उन्होंने कैलाश मानसरोवर यात्रा करने की इच्छा जताई थी.गौरतलब है कि 26 अप्रैल को दिल्ली से कर्नाटक के हुबली हवाईअड्डे की ओर जा रहे विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी और वह बायीं ओर झुक गया था. इस विमान में गांधी तथा कुछ अन्य लोग सवार थे. विमान अचानक तेजी से नीचे उतर गया था हालांकि बाद में वह संभल गया और उसने सुरक्षित लैंडिंग की.तीन दिन बाद 29 अप्रैल को गांधी ने एक रैली के दौरान घोषणा की कि वह मानसरोवर तीर्थयात्रा करना चाहते हैं. कैलाश पर्वत की यह दुर्गम तीर्थयात्रा हर साल जून और सितंबर के बीच आयोजित की जाती है. इसे हिंदू पुराण में भगवान शिव का निवास माना जाता है और यह तिब्बत के हिमालय में स्थित है.बीजेपी ने दावा किया है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चाहते थे कि कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए रवाना होते समय चीनी राजदूत उन्हें पारंपरिक रूप से विदा करें. इसके साथ ही बीजेपी ने उनपर ‘चीनी प्रवक्ता’ की तरह हर जगह चीन के लिए बोलने का आरोप लगाया.बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस से जानना चाहा है कि किस नेता और अधिकारी से राहुल अपने पसंदीदा देश चीन की यात्रा के दौरान मुलाकात करेंगे. पात्रा ने राहुल की तीर्थयात्रा पर टिप्पणी नहीं की और कहा कि यह उनकी निजी यात्रा है. कैलाश मानसरोवर क्षेत्र चीन में पड़ता है.बीजेपी नेता ने दावा किया कि चीन के राजदूत ने राहुल को पारंपरिक रूप से विदा करने के लिए भारत सरकार से इजाजत मांगी थी. लेकिन उनके पत्र का जवाब नहीं दिया गया.पात्रा ने संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस अध्यक्ष के चीन कनेक्शन के बारे में पूछते हुए कहा, ‘‘आप राहुल गांधी हैं ना कि चाइनीज गांधी. चीनी राजदूत एक गैर चीनी व्यक्ति को क्यों विदा करना चाहते हैं? ऐसा कोई प्रोटोकॉल नहीं है.’’
उन्होंने पूछा, ‘‘ये रिश्ता क्या कहलाता है?’’ उन्होंने दावा किया कि राहुल विमान से नेपाल जा रहे हैं जहां से वह चीन जाएंगे.बीजेपी ने संवाददाता सम्मेलन में राहुल की कई टिप्पणियों का एक वीडियो क्लिप भी चलाया जिसमें उन्हें (राहुल ने) पड़ोसी देश की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए दिखाया गया है. पार्टी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष ‘‘चीन के प्रवक्ता’’ की तरह कार्य कर रहे हैं.पात्रा ने कहा कि भारत और चीन के बीच डोकलाम गतिरोध के दौरान राहुल ने चीनी परिप्रेक्ष्य को समझने के लिए चीनी राजदूत से मुलाकात की थी, जबकि उन्होंने ना ही भारत सरकार को विश्वास में लिया था और ना ही भारत का दृष्टिकोण जानना चाहा था.उन्होंने राहुल के उस दावे का भी जिक्र किया, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि चीन हर चौबीस घंटे में अपने लोगों को 50,000 नौकरियां देता है, जबकि भारत रोजाना 450 लोगों को ही रोजगार दे सका है और उन्हें कॉमिक शख्स करार दिया.पात्रा ने कहा, ‘‘वह हर जगह चीन के लिए बोलते हैं, जैसे कि वह चीन का प्रचार करने के लिए रखे गए हों.’’ बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि गांधी परिवार 2008 के ओलंपिक (बीजिंग) में चीनी सरकार का मेहमान था और चीनी राजदूत परिवार के सदस्यों को विदा करने हवाईअड्डा पर गए थे. उन्होंने पूछा कि इस देश के साथ उनका किस तरह का संबंध है.

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *