कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी से दोबारा चुनाव लड़ेंगे. सोनिया गांधी या प्रियंका गांधी में कौन रायबरेली से चुनाव लड़ेगा इस पर संदेह की स्थिति है. सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में किसी व्यक्ति विशेष को सीएम चेहरा नहीं देंगे. चुनाव सामूहिक नेतृत्व में कराए जाएंगे. राहुल गांधी इन तीनों राज्यों में गठबंधन की जीत के प्रति आश्वस्त हैं.इंदिरा गांधी से प्रधानमंत्री मोदी की तुलना पर उन्होंने कहा कि इंदिरा और मोदी की तुलना नहीं हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने कहा है, ”मोदी पीएम तभी बनेंगे जब 230 से 240 सीट आए. लेकिन मुझे भरोसा है कि गठबंधन सटीक बैठा तो यूपी बिहार महाराष्ट्र में हमें ज्यादा सीटें मिलेंगी और मोदी को गठबंधन के सहयोगी पीएम नहीं बनने देंगे.”शिवसेना से गठबंधन को उन्होंने खारिज किया कहा कि उनसे वैचारिक मतभेद हैं. उन्होंने कहा कि TDP और शिवसेना अगर मोदी चेहरा न हों तो बीजेपी के साथ जा सकती हैं. इसमें यह भी साफ कर दिया गया कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का ऐलान चुनावा परिणामों के बाद होगा. साथ ही आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन का फैसला भी राज्य इकाई पर छोड़ा गया है.सूत्रों ने बताया कि बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी जानबूझकर संस्थाओं को बर्बाद कर रहे हैं. संसद में सबने देखा कि पप्पू कौन था. पीएम मेरे सवालों का जवाब नहीं दे पाए. पूरा विपक्ष मोदी को रोकना चाहता है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






