Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Thursday, March 27, 2025 3:56:51 PM

वीडियो देखें

कांग्रेस सिर्फ मुस्लिम पुरुषों की पार्टी है या फिर मुस्लिम महिलाओं की भी? :नरेंद्र मोदी

कांग्रेस सिर्फ मुस्लिम पुरुषों की पार्टी है या फिर मुस्लिम महिलाओं की भी? :नरेंद्र मोदी

मुलायम सिंह के गढ़ आजमगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस, सपा और बसपा पर जमकर बरसे, तीन तलाक मुद्दे पर कांग्रेस पर तंज कसते हुए पीएम ने सवाल किया कि कांग्रेस सिर्फ मुस्लिम पुरुषों के बारे में सोचती है, मुस्लिम महिलाओं के बारे में नहीं.पीएम ने कहा, ‘मैंने एक अखबार में पढ़ा कि कांग्रेस अध्यक्ष कह रहे थे कि कांग्रेस मुस्लिमों की पार्टी है. मुझे इससे कोई आश्चर्य नहीं हुआ. यहां मैं सिर्फ यह पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस सिर्फ मुस्लिम पुरुषों की पार्टी है या फिर मुस्लिम महिलाओं की भी है?’ उन्‍होंने कहा कि जब बात मुस्लिम महिलाओं की आती है तो ये लोग संसद में कानून दबाकर बैठ जाते हैं. ऐसे में उनकी हालत कैसे बेहतर हो सकती है?
एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने मायावती और अखिलेश यादव पर भी तंज कसे. उन्‍होंने कहा‍ कि जो लोग कभी एक दूसरे को देखना पसंद नहीं करते थे, वो अब एक साथ हो गए हैं. मोदी ने कहा, जितने भी परिवार वाले लोग हैं, वो जनता के विकास को रोकना चाहते हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में बटन दबाकर पूर्वांचल एक्‍सप्रेस-वे का शिलान्‍यास किया. पीएम मोदी ने इस दौरान लोगों को भोजपुरी में ही संबोधित किया. मोदी ने कहा, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद पूर्वांचल में विकास की गंगा बहेगी.पीएम ने कहा कि आज उत्‍तर प्रदेश के विकास में एक नया अध्‍याय जुड़ा है, ये गंगा पूर्वांचल एक्‍सप्रेस-वे के रूप में आपको मिला है. पिछले एक साल में योगी जी के नेतृत्‍व में जो विकास किया गया है, वह अदभुत है. बड़े-बड़े अपराधियों की स्थिति क्‍या है, यह आपको पता है. अपराध और भ्रष्‍टाचार पर नियंत्रण करके योगी जी ने प्रदेश में निवेश लाने का काम किया है.तीन तलाक पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा ‘ ये राजनीतिक दल चाहते हैं कि तीन तलाक होता रहे, मुस्लिम महिलाओं का जीवन नर्क बना रहे. लेकिन मैं इन राजनीतिक दलों को समझाने की कोशिश करूंगा. उन्‍होंने कहा कि देशवासी ही हमारे परिवार हैं. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि तीन तलाक जारी रहे और मुस्लिम महिलाएं ऐसे ही मरती रहें.पीएम मोदी ने कहा कि यहां पर नए मेडिकल कॉलेज, एम्‍स और बंद पड़े कारखानों को खोलने का काम किया जा रहा है. देश और गांवों में स्‍वराज का यही सपना महात्‍मा गांधी ने देखा था, बाबा साहेब आंबेडकर ने देखा था, पंडित दीनदयाल उपध्‍याय ने देखा था. समता और समानता की बात करने वाले कुछ राजनीतिक दलों ने इन लोगों के नाम पर सिर्फ राजनीति का काम किया है. सच्‍चाई यह है कि इन दलों ने जनता और गरीबों का भला नहीं बल्कि अपना और अपने परिवार का भला किया है. दलितों और गरीबों से वोट मांगकर उन्‍होंने सिर्फ अपनी तिजोरियां भरी हैं.प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार फसलों का न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य बढ़ाकर किसानों से किया गया वादा पूरा किया है. जिन फैसलों को अब तक की सरकारें फाइलों में घुमाती रहींं, वे फैसले एनडीए सरकार में लिए जा रहे हैं.पीएम ने कहा कि आज सभी परिवारवादी पार्टियां मिल करके अब आपके विकास को रोकने में जुटी हुई हैं. उन्‍हें पता है कि अगर गरीब, किसान और पिछड़े अगर सशक्‍त हो गए तो उनकी दुकानें बंद हो जाएंगी. एक तरफ जहां केंद्र सरकार महिलाओं के जीवन को आसान बनाने का प्रयास कर रही हैं, वहीं ये सभी दल मिलकर उनके जीवन को संकट में डालने का काम कर रहे हैं.मुस्लिम महिलाओं की मांग थी कि तीन तलाक को बंद कराया जाए. दुनिया के कई मुस्लिम देशों में इसपर रोक लगी है. राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा कि कांग्रेस मुस्लिमों की पार्टी है. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि यह तो बताइये कि मुसलमानों की ही पार्टी हैं.इस पूर्वांचल एक्‍सप्रेस वे से यहां पर्यटन भी बढ़ेगा. साथ ही रोजगार के नए अवसर भी बढ़ेंगे. उन्‍होंने कहा कि आने वाले समय में गोरखपुर को एक्‍सप्रेस वे से जोड़ा जाएगा. बुंदेलखंड में भी एक्‍सप्रेस वे बनाया जाएगा. यूपी नई बुलंदी पर जाएगा. 21वीं सदी में जहां-जहां कनेक्टिविटी बढ़ती है, वहां विकास बढ़ता है. आजादी के बाद जितना काम हुआ, उतना सिर्फ चार साल की बीजेपी सरकार ने करके दिखाया. योगी जी की सरकार बनने के बाद गति और बढ़ गई है. वाटर वे और एयर वे पर भी काम तेजी से काम चल रहा है.पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, अब यहां का किसान हो, पशुपालक हो, बुनकर हो, मिट्टी के बर्तनों का काम करने वाला हो, हर किसी के जीवन को ये एक्सप्रेसवे नई दिशा देने वाला है. इस रोड के बन जाने से पूर्वांचल के किसान भाई-बहनों का अनाज, फल, सब्जी, दूध, कम समय में दिल्ली की बड़ी मंडियों तक पहुंच पाएगा.

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *