पुलिस अधीक्षक एस.आनंद के निर्देशन में निपुण अग्रवाल पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के परिवेक्षण व तिलहर क्षेत्राधिकारी परमानंद पांडेय के निर्देशन में वाहन चेकिंग के दौरान सरयू पुलिया के पास रात में खड़े एक संदिग्ध व्यक्ति खुश मोहम्मद पुत्र मोहम्मद अफजल निवासी फरीदपुर थाना विनावर जनपद बदायूं को शक होने पर टोका और रुकने को कहा तो नहीं रुका और तेज कदमों से चलने लगा जिसे एक दविस देकर सरयू पुलिया से कटरा की तरफ करीब 100 कदम दूरी पर रोककर जमा तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 250 ग्राम स्मैक पाउडर बरामद हुआ । जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 50 लाख रुपए है को पकड़कर थाना तिलहर में कार्यवाही की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






