बहराइच 07 जनवरी। शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले विकास कार्यों, 50 लाख रूपये से अधिक लागत के अन्य निर्माण कार्यों, नीति आयोग कार्यक्रमों व अन्य कार्यों की समीक्षा हेतु बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में विभागवार समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने सभी को नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि नववर्ष की यह पहली विकास समीक्षा बैठक है सभी अधिकारी नये उत्साह एवं उमंग से टीम भावना के साथ विकास कार्यों को गति प्रदान करते हुए निर्धारित लक्ष्य को समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा में कार्यदायी संस्था पैक्सपेड के कार्यो की धीमी प्रगति पाये जाने पर कड़ी अप्रसन्ता व्यक्त करते हुए चेतावनी जारी करने के निर्देश दिये गये। कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये गये कि परियोजनाओं का कार्य प्र्रारम्भ होने से पहले साइड का पंजीकरण करायें तथा कार्य में लगे श्रमिकों का पंजीकरण भी अवश्य करायें ताकि उन्हें श्रम विभाग की योजनाओं का भी लाभ प्राप्त हो सके। नहरों के संचालन की समीक्षा मे टेल तक पानी न पहॅुचने की स्थिति पर उप निदेशक कृषि को निर्देश दिये गये कि नहर विभाग के अधिकारियों से समन्वय कर नहरों का पूरी क्षमता से संचालन सुनिश्चित करायंे ताकि किसानों को सिंचाई में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
सामुदायिक शौचालयों के संचालन की समीक्षा के दौरान डीपीआरओ को शौचालयों के उपयोग का सत्यापन कराये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक में सरयू नहर खण्ड के नोडल अधिकारी अधि. अभि. सिचाई संजय सिंह की अनुपस्थिति का कड़ा संज्ञान लेते हुए सम्बंधित से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये गये। श्रम प्रवर्तन अधिकारी को निर्देश दिये गये कि उपायुक्त मनरेगा से समन्वय कर मनरेगा श्रमिकों का श्रम विभाग में पंजीकरण करायें ताकि मनरेगा के श्रमिकों को भी श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।
बिजली विभाग की समीक्षा में राजस्व वसूली की प्रगति संतोष जनक न पाये जाने पर अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये गये कि शासकीय कार्यालयों में बकाया विद्युत बिलों के सम्बंध में सम्बन्धित अधिकारियों से समन्वय कर बिलों का भुगतान कराना सुनिश्चित करें। जल निगम की पेयजल परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये गये कि पूर्ण परियोजनाओं को ग्राम पंचायतों को हस्तगत कराते हुए सफलता पूर्वक संचालन की कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाय।
इस अवसर पर मुंख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुवंर ज्ञानन्जय सिंह, सीएमओ डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा, सीवीओ डा. बलवन्त सिंह, जिला उपनिदेशक कृषि डा. आर.के. सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






