बहराइच 13 जनवरी। प्रदेश में कृषि व कृषि आधारित अन्य गतिविधियों पशुपालन, बागवानी, गन्ना इत्यादि तथा कृषि आधारित उद्योगों को विकसित कर प्रदेश में किसानों की वर्तमान आय को दोगुना करने के उद्देश्य से संचालित ‘‘किसान कल्याण मिशन’’ अन्तर्गत विकास खण्ड फखरपुर में आयोजित किसान मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का मुख्य अतिथि प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने जिलाधिकारी शम्भु कुमार के साथ फीता काटकर, दीप प्रज्ज्वलित कर तथा पं. दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया तथा अन्य अधिकारियों एवं अतिथियों के साथ कृषि प्रदर्शनी में ऊर्जा, कृषि, एन.आर.एल.एम., पशुपालन, विकास, रेशम, खाद्य एवं रसद, मण्डी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, महिला एवं बाल विकास सहित अन्य विभागों व गैर संरकारी संस्थाओं द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन किया।
विकास खण्ड फखरपुर में आयोजित कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री श्री वर्मा ने जिलाधिकारी शम्भु कुमार के साथ कृषि विभाग द्वारा फार्म मशीनरी योजना के तहत 03 किसानों, को प्रमाण पत्र, नरेन्द्र देव किसान समिति ततेहरा को योजना के तहत ट्रैक्टर की चाभी प्रदान की गयी। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 02 इनसीटू व सोलर पम्प योजना के तहत 01-01 किसानों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। पशुपालन विभाग के तहत राष्ट्रीय गोकुल योजना से लाभान्वित 05 पशुपालकों, उद्यान विभाग के 13 प्रगतिशील किसानों को प्रशस्त्रि पत्र दिया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 05 अतिकुपोषित बच्चों व 05 गर्भवती महिलाओं को घी का पैकेट वितरण किया गया। इसके अलावा 05 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई तथा 03 बच्चों को अन्नप्रसन्न भी कराया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि गाॅव और किसानों के खुशहाल होने से ही भारत खुशहाल होगा। श्री वर्मा ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता किसान है, इसके दृष्टिगत कृषि सेक्टर के लिए रू. 13 खरब 43 अरब 99 करोड़ का प्राविधान बजट में किया गया है। किसानों को उनकी उपज का वाजिब मूल्य प्राप्त हो सके इसके दृष्टिगत प्रदेश में जिन्सों की रिकार्ड खरीद की गयी है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ कृषकों की आय को दोगुना करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। देश के सवा करोड किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पेंशन का लाभ प्रदान किया जा रहा है।
सहकारिता मंत्री ने किसानों का आहवान किया कि अपनी आय में बढोत्तरी के लिए बहुआयामी खेती करें तथा विविधीकरण को अपनायें। श्री वर्मा ने कहा कि हमें खेती के साथ-साथ कृषि आधारित उद्योगों को भी प्रमुखता देनी होगी। श्री वर्मा ने किसानों को सुझाव दिया कि भूमि की उर्वरा शक्ति को बनाये रखने के लिए जैविक खेती को अपनाये तथा मृदा की जाॅच के अनुसार संतुलित खाद का प्रयोग करें इससे आपके उपज की लागत में कमी आयेगी। सहकारिता मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रगतिशील किसानों के क्षेत्र का भ्रमण कराया जाय ताकि दूसरे किसान भी प्रेरणा लेकर आगे बढ़ सकें।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने किसानों को सुझाव दिया कि कृषि में नई-नई तकनीक का समावेश करें तथा कृषि आधारित अन्य गतिविधियों पशुपालन, बागवानी, गन्ना इत्यादि तथा कृषि आधारित उद्योगों को अपनाकर अपनी वर्तमान आय को दोगुना करने का प्रयास करें। श्री कुमार ने कहा कि हमारे किसान प्रदेश के सर्वोच्च उत्पादकता प्राप्त करने वाले कृषकों की सूची में अपना नाम दर्ज कराकर जिले के गौरव बढ़ा रहे हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में गन्ना, सब्ज़ी, हल्दी, केला, मक्का इत्यादि क्षेत्रों में अच्छा कार्य हो रहा है। उन्होंने बताया कि हल्दी प्रोसेसिंग प्लान्ट की स्थापना के लिए नीति आयोग को प्रस्ताव भेजा गया है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधान सभा संयोजक गौरव वर्मा ने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजना, प्रगतिशील कृषक राम सेवक वर्मा व अन्य लोगों ने भी खेती किसानी को लेकर अपने अनुभवों को किसानों के साथ साझा किया। जबकि उप कृषि निदेशक डाॅ. आर.के. सिंह ने विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर अन्य अधिकारी व क्षेत्रीय गणमान्य जन व बड़ी संख्या में महिला व पुरूष किसान मौजूद रहे।
इसी प्रकार ब्लाक जरवल में आयोजित किसान मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी के अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश के सहकारिता ने कृषि, पशुपालन, उद्यान विभाग के 10-10 प्रगतिशील किसानों को प्रशस्त्रि पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना के 10 लाभार्थियों व केसीसी के 11 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र तथा 55 दिव्यांगजनों को ट्राई साईकिल का वितरण किया। जबकि कार्यक्रम में दो गर्भवती महिलाओं की गोदभराई तथा दो बच्चों का अन्न प्रसन्न भी कराया।
इस अवसर पर उप निदेशक कृषि रक्षा देवीपाटन मण्डल एस.सी. चैधरी, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, डीडी एग्री डाॅ. आर.के. सिंह, बीडीओ शोभाराम वर्मा सहित कृषि वैज्ञानिक व अन्य अधिकारी, प्रमुख जरवल मनीष प्रताप सिंह, विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा, प्रगतिशील कृषक शक्तिनाथ सिंह सहित क्षेत्रीय गणमान्य व संभ्रांतजन तथा बड़ी संख्या में स्त्री पुरूष किसान मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






