पुरंदरपुर थाना क्षेत्र ने मंगलवार की सुबह मिले किशोरी के साथ दुष्कर्म व हत्या के मामले में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। पुलिस सबूतों के आधार पर गांव के ही चार आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। बताया जा रहा है कि नशे में धुत आरोपियों ने किशोरी के साथ न सिर्फ दुष्कर्म किया बल्कि पहचान छुपाने के लिए उसकी हत्या भी कर दी।
उप निरीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि अब तक चार लोगों को सबूतों के आधार पर हिरासत में ले लिया गया है। घटना में और भी लोग शामिल है या नहीं इसकी पूछताछ की जा रही है, और जल्द ही घटना का अनावरण कर लिया जाएगा और अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






