बहराइच 23 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ग्यारहें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी 2021 से इलेक्ट्रानिक इलेक्टर्स फोटो आइडेन्टिटी कार्ड (ई-ईपिक) ई-मतदाता पहचान पत्र का शुभारम्भ किया जा रहा है। यह ई-ईपिक, सामान्य ईपिक का पोर्टेबल डाक्यूमेण्ट फार्मेट (पीडीएफ) संस्करण होगा, जिसे प्रमाणिक और सुरक्षित क्यू आर कोड रीडर एप्लिकेशन का उपयोग करके सत्यापित किया जा सकता है। इसे मोबाइल पर अथवा कम्प्यूटर पर स्व-मुद्रण योग्य रूप में डाउनलोड किया जा सकता है। इसे मतदाता अपने मोबाइल पर स्टोर कर सकता है, डिजी लाॅकर पर अपलोड कर सकता है या इसे प्रिन्ट करते हुए लैमिनेट भी कर सकता है। यह नये पंजीकृत हुए मतदाताओं को जारी किए गये पी.वी.सी. ईपिक के अतिरिक्त है।
यह जानकारी देते हुए सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग द्वारा ई-ईपिक के शुभारम्भ पर देशव्यापी जागरूकता अभियान प्रारम्भ किया जा रहा है। इस अभियान को आईटी डिवीजन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए दो चरणों में विभाजित किया गया है। प्रथम चरण में 25 जनवरी से 31 जनवरी 2021 तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2021 के दौरान यूनिक मोबाइल (यूनिक मोबाइल नम्बर का अर्थ केवल एक एप्लिकेशन हेतु दिया गया मोबाइल नम्बर है) के साथ नये पंजीकृत मतदाताओं को ईपिक डाउनलोड की सुविधा उपलब्ध होगी। जबकि द्वितीय चरण में 01 फरवरी से सभी मतदाताओं द्वारा ई-ईपिक डाउनलोड किए जा सकेंगे, जिनका मोबाइल नम्बर ई-रोल में है, अन्यथा ई-के.वाई.सी. के पश्चात सम्बन्धित मतदाता ई-ईपिक डाउनलोड कर सकते हैं।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस अभियान के प्रचार-प्रसार के सम्बंध में तालिकाबद्ध सारणी उपलब्ध कराते हुए अपेक्षा की गयी है कि प्रिन्ट मीडिया के माध्यम से प्रथम चरण के अभियान के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ निर्वाचन कार्यालय व अन्य सदृश्य स्थलों पर स्थापना ई-ईपिक डाउनलोड सेण्टर की स्थापना, जनपद स्तरीय आइकान द्वारा रिकार्ड किये गये आडियो/वीडियो मैसेज, जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर ई-ईपिक के सम्बन्ध में पाॅप अप लिंक, प्रथम चरण हेतु लक्षित मतदाताओं को बल्क एसएमएस, बीएलओ के माध्यम से निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालयों में 25 जनवरी 2021 को होने वाले मतदाता दिवस के अवसर पर चयनित नये मतदाताओं को ई-ईपिक की डाउनलोडिंग तथा ई-ईपिक के बारे में सहभागी संस्थाओं यथा पोस्ट आफिसेज, बस स्टैण्ड, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बैंक, पंचायत, ग्राम सभा, नगरीय निकायों, सार्वजनिक लाइब्रेरी इत्यादि में पोस्टर्स, क्रियेटिव्स ब्रोसर्स इत्यादि को चस्पा भी कराया जाय।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






